छात्रा अंजली देवी बनीं एक दिन का अपर मुख्य अधिकारी

मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चकौंध की सातवीं की छात्रा कु अंजली देवी को जिला पंचायत...

Oct 8, 2024 - 00:57
Oct 8, 2024 - 00:58
 0  7
छात्रा अंजली देवी बनीं एक दिन का अपर मुख्य अधिकारी

चित्रकूट। मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चकौंध की सातवीं की छात्रा कु अंजली देवी को जिला पंचायत चित्रकूट का एक दिन का अपर मुख्य अधिकारी बनाया गया। सर्वप्रथम संतोष कुमार सैनी कर अधिकारी जिला पंचायत ने कार्यालय स्टाफ का परिचय कराया। अंजली देवी ने अपर मुख्य अधिकारी के दायित्व का निर्वहन किया तथा अधीनस्थ कर्मचारियों को सौंपें गए पदीय दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक व समय से करने को कहा। इसके अतिरिक्त गांव की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर राकेश कुमार प्र अभियंता ने जिला पंचायत का महत्व एवं संस्था द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया तथा उत्तर प्रदेश सरकार की मिशन शक्ति योजना की सराहनीय सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मिशन शक्ति योजना बालिकाओं को प्रेरित करेगी और उनके आत्मसम्मान को बढ़ाने में मदद मिलेगी और भविष्य में कार्यशाली में गुणात्मक सुधार होगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के प्रेरित होगी। अपर मुख्य अधिकारी अंजली देवी ने इस मौके पर मुख्यमंत्री की अनोखी पहल के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मिशन शक्ति योजना बालिकाओं के लिए एक वरदान साबित होगी। जिससे उन्हें अपने सपनों को साकार करने में मदद मिलेगी। इस दौरान जिला पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0