प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे : बाँदा में भव्य समारोह का आयोजन

रानी दुर्गावती राजकीय मेडिकल काॅलेज बाँदा के प्रेक्षागृह में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित...

Mar 27, 2025 - 18:19
Mar 27, 2025 - 18:25
 0  69
प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे : बाँदा में भव्य समारोह का आयोजन

बाँदा। रानी दुर्गावती राजकीय मेडिकल काॅलेज बाँदा के प्रेक्षागृह में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। ‘‘प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष’’ पूर्ण होने पर आयोजित समारोह के तृतीय दिवस में उपस्थित लाभार्थियों एवं लोगों को सम्बोधित करते हुए मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के निर्देशन में देश एवं प्रदेश में निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में बीते 8 वर्षों में अनेकों महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए हैं। प्रयागराज में संपन्न महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान कर विश्व को एकता और समरसता का संदेश दिया। प्रदेश सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काशी, अयोध्या, मथुरा एवं चित्रकूट में महत्वपूर्ण विकास कार्य किए हैं, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं। साथ ही, प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने हेतु विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश में भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए माफियाओं और भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिससे नए उद्योगों और व्यापार को बढ़ावा मिला है। सरकार ने 1 करोड़ 10 लाख लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। बुंदेलखंड क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई की समस्या के समाधान हेतु 1151 करोड़ रुपये की राशि केन नहर प्रणाली के पुनरुद्धार हेतु दी गई है, साथ ही केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए 45 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिससे 2 लाख 51 हजार हेक्टेयर में सिंचाई संभव होगी।

उन्होंने कहा कि ‘हर घर नल योजना’ के तहत स्वच्छ पेयजल की सुविधा दी जा रही है। किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना, किसान दुर्घटना बीमा योजना, और विध्यवासिनी परियोजना के तहत सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि की जा रही है। उत्तर प्रदेश फसल बीमा योजना लागू करने में प्रथम स्थान पर है, जबकि गन्ना किसानों के लिए तीन नई चीनी मिलों की स्थापना और 38 चीनी मिलों की पेराई क्षमता का विस्तार किया गया है।

लोगों को मालिकाना हक देने के लिए 96 लाख लोगों को घरौनी प्रमाण पत्र दिए गए हैं और 75 हजार सोलर पंप स्थापित किए गए हैं, जिससे 14 लाख किसानों को लाभ मिला है। ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’’ की नीति के तहत विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लाया गया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आतंकवाद पर नियंत्रण और प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कार्य किए गए हैं।

इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक वितरित किए गए। कृषि विभाग द्वारा दो किसानों  रामशरण एवं रामस्वरूप को ट्रैक्टर की चाभी सौंपी गई। उद्यान विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना के तहत श्रीमती मालती दीक्षित को 7.5 लाख और रमेश को 2 लाख रुपये की धनराशि का डमी चेक सौंपा गया। खेत तालाब योजना के अंतर्गत फूलचन्द्र और रामशरण को प्रमाण पत्र तथा सुरेन्द्र सिंह को कृषि ड्रोन वितरित किया गया। अन्य योजनाओं जैसे पीएम स्वनिधि, स्वयं सहायता समूह, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, श्रमिक कन्या विवाह योजना और स्वच्छ भारत मिशन के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सेवा योजना रोजगार विभाग द्वारा रोजगार संबंधी प्रमाण पत्र तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत वाटर टेस्टिंग किट और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम के उपरांत मंत्री ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को दर्शाया गया था। सांस्कृतिक टीमों द्वारा लोकगीत, जादू और नाटक के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य, पंचायतीराज, उद्यान, कृषि सहित विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल के माध्यम से योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राजेश कुमार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती वंदना गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष बबेरू विवेकानंद गुप्ता, ब्लॉक प्रमुखगण, नगर पंचायत अध्यक्षगण, भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष श्री रवी साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0