यात्रीगण ध्यान दें : गोरखपुर से लोकमान्य तिलक वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी के लिए चली यह स्पेशल ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे ने मुम्बई जाने वाले यात्रियों की मांग पर 02104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) स्पेशल ट्रेन का..
पूर्वोत्तर रेलवे ने मुम्बई जाने वाले यात्रियों की मांग पर 02104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) स्पेशल ट्रेन का संचालन बुधवार सुबह 03 बजे से गोरखपुर स्टेशन से शुरू कर दिया है। यह ट्रेन अब 29 जून को चलाई जाएगी। इससे मुम्बई जाने वाली यात्रियों को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें : अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की मांग पर 02104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन गोरखपुर स्टेशन से बुधवार सुबह 03 बजे से शुरू कर दिया गया है। यह ट्रेन अगले दिन गुरुवार को 1886 किलोमीटर की दूरी तय करके लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर दोपहर 01:15 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन अब 29 जून को किया जाएगा।
इसी तरह से 02103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 जून सोमवार को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सुबह 05:15 बजे प्रस्थान कर कल्याण, नासिक, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, रानी कमलावति, बीना, रानी लक्ष्मीबाई, उरई, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, औंरिहार, मऊ, बेलथरा रोड, भटनी, देवरिया सदर होते हुए दूसरे दिन मंगलवार को गोरखपुर स्टेशन पर शाम 05:15 बजे पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार, जुलाई में पीएम मोदी राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि यात्रियों की लगातार मांग को देखते हुए इस स्पेशल ट्रेन का संचालन गोरखपुर स्टेशन से शुरू कर दिया गया है। ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ एसएलआरडी के 02 कोच, एसी प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01, एसी द्वितीय श्रेणी के 01, एसी तृतीय श्रेणी के 05, स्लीपर के 11, सामान्य श्रेणी के 03 कोच सहित कुल 23 बोगियां होंगी।
ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।
यह भी पढ़ें - अग्निपथ योजना के विरोध के कारण चित्रकूट से गुजरने वाली 56 ट्रेनें रद्द
हि.स