समाजसेवी अरुण गुप्ता ने चित्रकूट को सुंदर व सुविधायुक्त करने को भेजा सुझाव

समाजसेवी ने चित्रकूट को सुंदर, सुसज्जित एवं सुविधाओं के संबंध में मप्र व उप्र के मुख्यमंत्री को सुझाव पत्र भेजा है...

Aug 29, 2024 - 00:26
Aug 29, 2024 - 00:28
 0  1
समाजसेवी अरुण गुप्ता ने चित्रकूट को सुंदर व सुविधायुक्त करने को भेजा सुझाव

चित्रकूट। समाजसेवी ने चित्रकूट को सुंदर, सुसज्जित एवं सुविधाओं के संबंध में मप्र व उप्र के मुख्यमंत्री को सुझाव पत्र भेजा है।

समाजसेवी पूर्व सभासद अरुण कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में सुझाव दिया कि प्रभु श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट में मंदाकिनी नदी को अविरल रखने के लिए गंदे नाले का पानी न प्रवाहित किया जाए। भरत घाट से प्रमोद वन तक मंदाकिनी नदी के दोनो तटों पर पंचवटी के पृक्ष लगाए जाएं। जिससे हरियाली के साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग में मदद मिलेगी। इसी स्थल पर फूल बेलाा, चमेली, गुलाब, रातरानी, चम्पा, आझी, जूही, मनोकमनी, तुलसी आदि की खेती की जा सकती है। ज्यादातर तीर्थयात्री मंदाकिनी नदी में वोटिंग करते हैं। जब उन्हे भारतीय फूलों की सुगंध आएगी तो उन्हे प्रभु श्रीराम के आने के समय का दर्शन होगा। कामदगिरि पर्वत की ओर दो मीटर ऊंची आरसीसी दीवार बनने से अतिक्रमण नहीं होगा। यहां भी छायादार व फलदार पेड़ लगाए जाएं। राघव जल प्रपात में बारिश का पानी संचय किया जाना चाहिए। जिससे 12 महीने झरने का आनंद पर्यटक उठा सकते हैं। जब यहां यात्री ठहरेंगें तो होटल आदि व्यवसाय बढ़ेगा। अयोध्या की भांति यहां भी चित्रकूट सोलर ऊर्जा बनाया जाए। आधुनिक सुलभ शौचालय बनें। भरत घाट व प्रमोद वन नयागांव में शुल्क पार्किंग की व्यवस्था हो। विवि से कामतानाथ परिक्रमा मार्ग का जीर्णोद्धार कराया जाए। देवांगना एअरपोर्ट को काशी और अयोध्या से जोड़ें। जिससे पर्यटकों का आवागमन बना रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0