श्री रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन 14 नवम्बर को चित्रकूट आयेगी

श्रीरामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन IRCTC द्वारा चलाई जा रही स्पेशल पैकेज ट्रेन है। जो देशभर में राम स्थली के बारे में बताते हुए..

श्री रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन 14 नवम्बर को चित्रकूट आयेगी
श्रीरामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन (Sri Ramayana Yatra Special Train)

श्रीरामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन  IRCTC द्वारा चलाई जा रही स्पेशल पैकेज ट्रेन है। जो देशभर में राम स्थली के बारे में बताते हुए करीब 7500 किलोमीटर की यात्रा को पूरा करेगी। ये पहली ऐसी ट्रेन है जिसमें 156 यात्री बुकिंग करके यात्रा कर रहे हैं। 7नवम्बर को दिल्ली से चली श्री रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन अगले 17 दिन में श्रीराम दर्शन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण मंदिरों के दर्शन करायेगी।

यह भी पढ़ें - श्री रामायण यात्रा सीरीज का शुभारम्भ, यह ट्रेन चित्रकूट भी आयेगी

यह भी पढ़ें - IRCTC दस दिसम्बर से चलाएगा दक्षिण भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन, बुकिंग शुरू जल्दी देखिये

रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन का सबसे पहला हाल्ट अयोध्या जहां राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर, भरत मंदिर के दर्शन करने का अवसर मिला। दूसरा स्थान बिहार जहां यात्रियों ने सीता जन्मस्थली के दर्शन किया। उसके बाद वाराणसी, प्रयागराज और चित्रकूट का मूवमेंट होगा, जहां-जहां दर्शनार्थी अलग-अलग घाट और मंदिरों में दर्शन कर सकेंगे। यह स्पेशल ट्रेन 14 नवम्बर को चित्रकूट आयेगी।

इन तमाम जगहों पर दर्शन के बाद ट्रेन नासिक के तवम्बकेश्वर मंदिर और पंचवटी के दर्शन होंगे और उसके बाद हम्पी कृश्किन्दा जहां हनुमान जन्मस्थली के दर्शन किए जा सकेंगे। उसके साथ ही रामेश्वरम की यात्रा को पूरा करने के बाद ट्रेन 17 दिन कवर करके दिल्ली वापस आ जाएगी। इस पूरी यात्रा में 17 दिन और 7500 किलोमीटर की यात्रा को कवर किया जाएगा। दिसंबर में जाएगी दूसरी रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन

ramayan yatra special train irctc

  • ट्रेन में क्या-क्या हैं सुविधाएं  

रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन में  1st AC और 2nd AC कोच की सुविधा दी गई है इस स्पेशल ट्रेन में रेस्टोरेंट, मॉडर्न किचेन और नहाने की बेहतरीन सुविधा है, स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है। 

  • सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है

श्रीरामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन में सुरक्षा का ख़ास ख्याल रखा गया है जिसमे हर बोगी में 6 सीसीटीवी कैमरे फिट किए गए हैं यही नहीं हर बोगी में आपको गार्ड भी मिलेंगे ताकि सभी की सुरक्षा बेहतर तरीके से की जा सके।

श्रीरामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन (Sri Ramayana Yatra Special Train)

  • किराया 

श्रीरामायण यात्रा ट्रेन पूरी तरह भर चुकी है इसके लिए टिकट की दो केटेगरी हैं, जिसमें 1st AC के लिए प्रति व्यक्ति 102095 रुपये और सेकंड क्लास AC किराया 82,950 रुपये रखा गया है. इस कीमत में आपकी यात्रा से लेकर, ऐसी होटल में रुकना, वेज खाना, दर्शन करने के लिए गाड़ी ये तमाम चीजें शामिल हैं।

  • दिसंबर में फिर रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन चलेंगी

दर्शनार्थियों के रेस्पॉन्स को देखते हुए 12 दिसंबर 2021 से फिर से रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जिसमें किराया इतना ही होगा जो अभी लिया जा रहा है, जिसमें 156 लोग जा सकेंगे, ये यात्रा भी 17 दिन की होगी।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटन दबाते ही कानपुर का नाम मेट्रो शहर में दर्ज

यह भी पढ़ें - बॉक्स ऑफिस में फिल्म अन्नाथे और फिल्म सूर्यवंशी का जलवा

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2