रघुवीर मंदिर चित्रकूट में हर्षोल्लासपूर्वक प्रारंभ हुआ श्रावण झूला महोत्सव

परमहँस संत श्री रणछोड़दास जी महाराज की तपोस्थली, श्री रघुबीर मंदिर ट्रस्ट (बड़ी गुफा) में श्रावण झूला महोत्सव का...

रघुवीर मंदिर चित्रकूट में हर्षोल्लासपूर्वक प्रारंभ हुआ श्रावण झूला महोत्सव

चित्रकूट। परमहँस संत श्री रणछोड़दास जी महाराज की तपोस्थली, श्री रघुबीर मंदिर ट्रस्ट (बड़ी गुफा) में श्रावण झूला महोत्सव का शुभारंभ बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ हुआ। इस वार्षिक उत्सव का आयोजन श्रावण शुक्ल एकादशी से पूर्णिमा तक किया जाता है।

उत्सव के पहले दिन, संस्कृत गुरुकुल के छात्रों ने विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक झांकियाँ प्रस्तुत कीं। इन झांकियों में स्वतंत्रता दिवस, सुदामा चरित्र, क्षीर सागर, अयोध्या के श्री रामलला, राधाकृष्ण, और सीता स्वयंवर के दृश्य शामिल थे, जिन्हें देखने आए दर्शकों ने खूब सराहा।

मंदिर को रौशनी और पुष्पों से सजाया गया था, जिससे संपूर्ण वातावरण मंत्रमुग्ध कर देने वाला बन गया। पारंपरिक झूला गीतों का मधुर गायन देशभर से आए कलाकारों ने किया, जिसने श्रद्धालुओं के हृदय को भक्ति-रस से भर दिया।

इस महोत्सव में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, और मंदिर प्रांगण में भक्ति का अद्वितीय दृश्य देखने को मिला। इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ.बी.के.जैन और शिक्षा समिति की अध्यक्ष उषा जैन ने कलाकारों को उनकी सुंदर प्रस्तुतियों के लिए साधुवाद दिया। श्रावण झूला महोत्सव में भाग लेने आए भक्तों ने इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन का भरपूर आनंद लिया। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0