नौकरी का झांसा देकर सचिव ने युवती से लिए 7.70 लाख
हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से हलिया ब्लॉक में वर्ष 2016 में कार्यरत सचिव द्वारा नौकरी का झांसा..
मीरजापुर,
युवती ने शारीरिक शोषण का लगाया आरोप
हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से हलिया ब्लॉक में वर्ष 2016 में कार्यरत सचिव द्वारा नौकरी का झांसा देकर सात लाख 70 हजार रुपये लेने और शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में बुधवार को युवती ने थाने में महिला हेल्प डेस्क पर तहरीर देकर सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई। युवती ने आरोप लगाया कि वर्ष 2016 में हलिया ब्लॉक में कार्यरत सचिव ने नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख 70 हजार रुपये नकद लिया था।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट : बिजली चोरी रोकने को विद्युत विभाग के प्रवर्तन दल ने शुरू किया सघन चेकिंग अभियान
नौकरी दिलाने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाकर शोषण करता रहा। युवती ने दो रिश्तेदारों के सामने सचिव को पैसे दिए थे। जब सचिव को दी गई धनराशि मांगी तो वह टालमटोल करने लगा और मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया
पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उसने उसका शारीरिक शोषण भी किया है। पीड़ित ने इस मामले में सचिव के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि युवती द्वारा सचिव के विरुद्ध तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - हमीरपुर : कांशीराम कालोनी के 71 आवासों के निरस्तीकरण को चस्पा की गई नोटिसें
हिन्दुस्थान समाचार