स्थापना दिवस के अवसर पर सद्भावना सम्मेलन का हुआ आयोजन

हरिजन सेवक संघ ने दिल्ली में 92वें स्थापना दिवस के अवसर पर सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया...

स्थापना दिवस के अवसर पर सद्भावना सम्मेलन का हुआ आयोजन

हरिजन सेवक संघ ने सतगुरू माता एवं निरंकारी राजपिता का किया सम्मान 

चित्रकूट। हरिजन सेवक संघ ने दिल्ली में 92वें स्थापना दिवस के अवसर पर सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान सतगुरू माता सुदीक्षा ने कहा कि मानव सही मायनों में तभी मानव बनता है जब वह हर भेदभाव से ऊपर उठकर सभी में परमात्मा का रूप देखकर निष्काम भाव से सबकी सेवा करता है। इस अवसर पर हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष डा. शंकर कुमार सान्याल व उप प्रधान नरेश यादव ने सतगुरू माता सुदीक्षा एवं निरंकारी राजपिता रमित का अंगवस्त्र और दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर गांधी जी के प्रिय भजनों गायन भी हुआ। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउन्डेशन के सचिव जोगिंदर सुखिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही नवम्बर में आयोजित होने वाले 77वें वार्षिक निरंकारी संत समागम के लिये भी आमंत्रित किया। यह जानकारी सन्त निरंकारी मण्डल चित्रकूट के मुखी शिवभवन व मीडिया सहायक सचिन श्रीवास्तव ने दी है।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0