सदर विधायक ने किया वादा पूरा, बांदा में बिजली संकट का समाधान

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के अथक प्रयासों से बांदा नगर के जहीर क्लब और नवाब टैंक (अतर्रा रोड) में दो नए विद्युत...

सदर विधायक ने किया वादा पूरा, बांदा में बिजली संकट का समाधान

बांदा नगर को मिले दो नए विद्युत सब-स्टेशन, नागरिकों को मिलेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति

बांदा। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के अथक प्रयासों से बांदा नगर के जहीर क्लब और नवाब टैंक (अतर्रा रोड) में दो नए विद्युत उपकेंद्रों को शासन ने बिजनेस प्लान योजना (2024-25) के तहत स्वीकृति प्रदान की है। इन सब-स्टेशनों के निर्माण के लिए अधिक्षण अभियंता, विद्युत माध्यमिक कार्य मंडल द्वारा ई-निविदा जारी की गई है, जिसे 3 दिसंबर को खोला जाएगा। इसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

विधायक द्विवेदी ने बताया कि इन उपकेंद्रों के निर्माण से वर्तमान में ओवरलोड चल रहे चिल्ला रोड उपकेंद्र और भूरागढ़ उपकेंद्र पर से अतिरिक्त भार कम होगा। इससे बांदा नगर के नागरिकों को बिजली कटौती, लो-वोल्टेज, और ब्रेकडाउन जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी।

किन क्षेत्रों को होगा लाभ?

जहीर क्लब सब-स्टेशन के निर्माण से निम्न क्षेत्रों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी:

  • शंभू नगर, सर्वोदय नगर, जवाहर नगर
  • जरैली कोठी, संकट मोचन, केन रोड
  • डीएम कॉलोनी, बिजली खेड़ा, झील का पुरवा
  • खुटला, मढ़िया नाका, खिन्नी नाका, निम्नीपार आदि।

नवाब टैंक (अतर्रा रोड) सब-स्टेशन से लाभान्वित क्षेत्र:

  • अवंती नगर, अतर्रा रोड, अलीगंज
  • खूंटी चौराहा, नवाब टैंक
  • हटेटी पुरवा, गंछा, कहला, ग्योड़ी बाबा
  • बजरंग पुरवा, कैत का पुरवा, प्रागी तालाब
  • तिंदवारा, रेंउना, बड़ोखर, भरखरी आदि।

विधायक ने बताया कि यह परियोजना सरकार की मंशा के अनुरूप क्षेत्रवासियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता के हितों के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0