एसपी ने बैटिंग कर फाइनल मैच का किया शुभारंभ

सदगुरु शिक्षा समिति के तत्वावधान में संचालित सदगुरु पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में सदगुरु मित्र मण्डल द्वारा..

Jun 8, 2023 - 00:15
Jun 8, 2023 - 00:15
 0  1
एसपी ने बैटिंग कर फाइनल मैच का किया शुभारंभ

एसपीएस इलेवन ने सीजन-13 किया अपने नाम
 चित्रकूट। सदगुरु शिक्षा समिति के तत्वावधान में संचालित सदगुरु पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में सदगुरु मित्र मण्डल द्वारा आयोजित सदगुरु प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-13 का शानदार समापन हुआ। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सदगुरु ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित विभिन्न शैक्षणिक एवं सेवा प्रकल्पों की कुल 13 टीमों ने इस लीग में प्रतिभागिता किया था।

यह भी पढ़ें- अगले साल तक वंदे भारत ट्रेन के ये तीन प्रारूप नजर आयेंगे

सद्गुरु प्रीमियर लीग सीजन 13 के फाइनल मैच के आयोजन में पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में मैच का शुभारंभ कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने शिक्षा समिति अध्यक्षा उषा जैन के साथ बैटिंग कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। इस सीजन में टीम एसपीएस-इलेवन ने 19 रनों से गंगा-यमुना इलेवन को फाइनल में हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। अंशुमान पयासी एसपीएस-इलेवन ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया, साथ ही देवेश यादव गंगा-यमुना इलेवन ने मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अपने नाम किया।  

कार्यक्रम की समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। विजेता टीम को 11000 रूपए, रनर उप को 7100 रूपए, एवम प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

समारोह में डॉ.बी.के.जैन, उषा जैन, डॉ.राजपूत, डॉ.बी.के. अग्रवाल, डॉ पूनम आडवानी, डॉ दीपक शर्मा,  अनुभा अग्रवाल,  सुबीस के   प्राचार्य सुरेन्द्र तिवारी, राकेश तिवारी, शंकरदयाल पाण्डेय, दीपक वानी, फिरोज खान, रेफरी तुषारकांत शास्त्री, धीरेन्द्र वर्मा, रोशन सेन, विनोद पाण्डेय, राजकुमार के साथ सदगुरु परिवार के समस्त सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- टेक्नोलॉजी का उपयोग गरीबों के उत्थान में करें : द्रौपदी मुर्मू

राजकुमार याज्ञिक

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0