सपा के सदर विधायक ने डीएम-एसपी को भेजा पत्र

सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान ने डीएम व एसपी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग-35...

Apr 6, 2024 - 01:30
Apr 6, 2024 - 01:33
 0  1
सपा के सदर विधायक ने डीएम-एसपी को भेजा पत्र

गरीबों के वाहन छोड़ने में रियायत की गुजारिश

चित्रकूट। सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान ने डीएम व एसपी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग-35 जिला मुख्यालय कर्वी के समीप अमानपुर गांव के पास भीषण सड़क हादसा बीती दो अप्रैल को सुबह करीब 5ः30 बजे अनियंत्रित गिट्टी लदे डंपर और ऑटो के बीच हुआ। जिसमें ऑटो सवार सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी। घटना बहुत ही दुभागर््यपूर्ण एवं दुःखद थी। घटना के बाद छोटे वाहन सीएनजी ऑटो, ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो आदि वाहनों को पुलिस निशाना बना रही है। सैकड़ों छोटे वाहनों के समस्त कागजात होने के बावजूद भी लगातार सीज एवं चालान किया जा रहा है। गरीब लोग इन वाहनों से अपनी रोजीरोटी चलाने का काम करते हैं। विधायक ने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर इनको एक चेतावनी देकर या फिर कम अर्थदण्ड लगाकर रियायत करते हुये वाहनों को मुक्त कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।

यह भी पढ़े : एसडीएम ने सेल्फी प्वाइंट का किया शुभारंभ

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0