एसडीएम ने सेल्फी प्वाइंट का किया शुभारंभ
युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए तहसील परिसर में सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन उपजिलाधिकारी प्रमोद झा...
हस्ताक्षर अभियान : युवा मतदाताओ में दिखा उत्साह
राजापुर (चित्रकूट)। युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए तहसील परिसर में सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन उपजिलाधिकारी प्रमोद झा, उपजिलाधिकारी न्यायिक फूलचन्द्र यादव ने फीता काटकर किया।
यह भी पढ़े : यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल छात्रों को धोखे में फंसाने की साइबर ठगों की नई चाल
आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया गया है। जिसमे प्रथम बार मतदान करने वाले युवक, युवतियों के उत्साहवर्द्धन के लिए हर मतदाता स्थल पर सेल्फी प्वाइंट बनाये जाएंगे। उपजिलाधिकारी प्रमोद झा ने कहा कि जो मतदाता 18 वर्ष की उम्र पार कर प्रथम बार मतदान करने को प्रेरित किया जा रहा है। मतदान करने के बाद सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लेकर दूसरे मतदाताओ का उत्साह करेंगें। कहा कि 20 मई को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाएं। युवा मतदाताओ के लिए वोटर सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से तहसील क्षेत्र के 197 मतदाता केंद्रों में मतदान जागरूकता मनाया जा रहा हैं। तहसीलदार रामसुधार राम, नायब तहसीलदार राजीव दुबे, राजस्व निरीक्षकों को लगाया गया हैं जो मतदाताओं को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान कराने को प्रेरित करेंगें। इस मौके पर सदर लेखपाल प्रदीप तिवारी, सत्यप्रकाश पांडेय, शशांक मिश्रा, सुनील सिंह, प्रदीप कुमार सहित कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : जांच में खुलासा, बिना अनुमति स्मार्ट बिजली मीटर में लगे हैं चीनी कंपोनेंट