बाँदा : ट्रक ड्राइवर से लूट की घटना का पर्दाफाश, मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार 

पुलिस ने 14 दिन पहले ट्रक ड्राइवर से हुई लूट का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे..

Aug 13, 2021 - 06:52
Aug 13, 2021 - 07:08
 0  2
बाँदा : ट्रक ड्राइवर से लूट की घटना का पर्दाफाश, मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार 
बाँदा पुलिस

पुलिस ने 14 दिन पहले ट्रक ड्राइवर से हुई लूट का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।इनके कब्जे से दो तमंचा 315 बोर 4 कारतूस,  दो मोबाइल फोन और 5500 रुपये नगद बरामद किए गए हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कमासिन थाना प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय सिंह द्वारा वाहनोे की चौकिंग  की जा रही थी। तभी सूचना प्राप्त हुयी कि 30 जुलाई.2021 की रात इटर्स बॉडर के पास ट्रक ड्राइवर से हुयी लूट से सम्बन्धित अभियुक्त ओरन कमासिन रोड़ पर खड़े है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

यह भी पढ़ें - बांदा : 56 लाख की स्मैक सहित महिला तस्कर गिरफ्तार

सूचना का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय सिंह मयहमराही पुलिस बल के रवाना हुए साथ ही थानाध्यक्ष बिसण्डा को सूचित किया गया कि कही अपराधी सामने से आते पुलिस बल को देखकर भाग न जाये। सम्पूर्ण घेराबन्दी करते हुए अभियुक्तो को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों ने खुद को घिरा देख पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया और भागने का प्रयास किया। किन्तु प्रभारी निरीक्षक कमासिन द्वारा बनायी गयी कार्ययोजना में सफलता प्राप्त हुई और दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 तमंचा 315 बोर 4 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस 2 मोबाइल फोन तथा 5 हजार 500 रूपये बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा अपना नाम राजेश मिश्रा पुत्र रामानुज मिश्रा निवासी ग्राम पुरवा तरौहा थाना कर्वी जनपद चित्रकूट व आलोक पयासी पुत्र रमाशंकर पयासी निवासी ग्राम हरदआ थाना नयागांव जनपद सतना म.प्र. बताया गया।

यह भी पढ़ें - साइबर क्राइम से बचने को आईजी चित्रकूट धाम मंडल परिक्षेत्र ने दिए टिप्स

ज्ञातव्य हो कि  3 जुन 2021 को अभियुक्त राजेश मिश्रा ने कस्वा बदौसा बैंक के पास से महिला के 30 हजार रूपये टप्पेबाजीकर चोरी कर लिये गये थे। बदौसा पुलिस द्वारा घटना का अनावरण करते हुए 9 जून 2021 को अभियुक्त को जेल भेजा गया था। जमानत पर लौटने के बाद अपने फुफेरे भाई आलोक पयासी के साथ मिलकर थाना कमासिन क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर से लूटपाट कर फरार हो गये थे।

दोनो अभियुक्तों की पहचान भी ट्रक ड्राइवर द्वारा की गयी है। इन्हे गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय थाना कमासिन, थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह थाना बिसण्डा, उ.नि. सफुद्दीन खान आरक्षी विवेक कुमार शुक्ला,मनीष कुमार यादव, रोहित कुमार सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें - बाँदा : विधायक के प्रयास से विद्युत सब स्टेशन में नया ट्रांसफार्मर आया, बिजली की समस्या से मिलेगी निजात

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0