अमीर लोग लूट रहे है बुन्देलखण्ड की सम्पदायें : उमा भारती

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रविवार को यहां कहा कि बुन्देलखण्ड पृथक राज्य बनने पर जो भी अगला मुख्यमंत्री बनेगा वह उनके सपनों को साकार जरूर करेगा..

अमीर लोग लूट रहे है बुन्देलखण्ड की सम्पदायें : उमा भारती

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रविवार को यहां कहा कि बुन्देलखण्ड अलग राज्य जरूर बनेगा लेकिन वह इस राज्य की मुख्यमंत्री नहीं बनेगी। बुन्देलखण्ड पृथक राज्य बनने पर जो भी अगला मुख्यमंत्री बनेगा वह उनके सपनों को साकार जरूर करेगा। 

पूर्व मुख्यमंत्री रविवार को जनपद के राठ कस्बे में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में बहुत सी सम्पदायें मौजूद है जिनमें अमीर लोगों का कब्जा है। खनिज सम्पदायें अमीर लोग लूट रहे है। इनका लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर बुन्देलखंड अलग राज्य की आवाज उठाये। एक दिन बुन्देलखंड अलग राज्य जरूर बनेगा। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार व मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार बुन्देलखण्ड के लोगों के विकास के लिये भरपूर प्रयास कर रही है। इससे पहले उमा भारती हैलीकाप्टर से स्वामी ब्रम्हानंद डिग्री कालेज के मैदान में बने हैलीपैड पर आयी जहां से वह कार से बुन्देलखंड विकास बोर्ड के सदस्य व ब्रम्हानंद डिग्री कालेज के अध्यक्ष डा.महेन्द्र पाल सिंह के निधन पर उनके आवास पहुंची। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी। 

इसके बाद वह राठ कस्बे के पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका स्व.अनिल कुमार अहिरवार के आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री स्वामी ब्रम्हानंद की समाधि स्थल पहुंची जहां उन्हें माथा टेककर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।

इस मौके पर सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, राठ विधायक मनीषा अनुरागी, पूर्व मंत्री राजेन्द्र लोधी, प्रीतम सिंह किसान, राठ चौयरमैन श्रीनिवासन बुधौलिया आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0