रिटायर्ड सैनिक कोरोना संक्रमित निकला

Jun 27, 2020 - 16:40
 0  1
रिटायर्ड सैनिक कोरोना संक्रमित निकला

जनपद मुख्यालय के वीआईपी इलाके इंदिरा नगर में रिटायर्ड सैनिक कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसका इलाज लखनऊ के सैनिक अस्पताल में चल रहा है।

घटना की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया की 60 वर्षीय रिटायर्ड सैनिक को इलाज के लिए 22 जून को लखनऊ के सैनिक अस्पताल में भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान जांच में में संक्रमित पाया गया है।आज यह जानकारी मिलने पर इंदिरा नगर में उनके घर व आसपास के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है और सैनिटाइज करने का काम जारी है।

बताते चलें कि इसी मोहल्ले में दूरदर्शन रिले केंद्र के एक कर्मचारी की बेटी जो दिल्ली से वापस आई थी। जिला अस्पताल के  ट्रूनेट मशीन में संक्रमित पाई गई थी लेकिन जब जांच झांसी भेजी गई तो वहां रिपोर्ट नेगेटिव आ गई जिससे मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली थी।परंतु आज एक नया मरीज मिलने से मोहल्ले के लोगों की चिंता फिर बढ़ गई हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0