नए पोस्टर के साथ जारी हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक की रिलीज डेट
हिट फिल्मों की गारंटी बन चुके अभिनेता आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म 'अनेक' की रिलीज डेट में के बार फिर से मेकर्स ने बदलाव किये हैं..

हिट फिल्मों की गारंटी बन चुके अभिनेता आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म 'अनेक' की रिलीज डेट में के बार फिर से मेकर्स ने बदलाव किये हैं। यह फिल्म पहले इसी साल 13 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है और अब यह फिल्म 27 मई को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें - रंगून की शूटिंग में क्या हुआ था, कंगना ने खोला राज.. शाहिद ने सोने नहीं दिया पूरी रात
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म अनेक एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म की घोषणा पिछले साल की शुरुआत में हुई थी और फिल्म की शूटिंग भी पिछले साल ही पूरी भी हो गई थी।इस फिल्म में आयुष्मान जेशुआ के किरदार में नजर आएंगे ।
यह दूसरा मौका है जब आयुष्मान खुराना अनुभव सिन्हा के निर्देशन में काम कर रहे हैं। इससे पहले आयुष्मान खुराना और अनुभव सिन्हा ने साल 2019 में आई फिल्म 'आर्टिकल 15 ' में साथ में काम किया था। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। आयुष्मान के 'अनेक' के अलावा वह फिल्म 'डॉक्टर जी' और में भी नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें - नेहा और सबा का चदरिया सांग रिलीज
यह भी पढ़ें - गंगा एक्सप्रेसवे, उत्तर प्रदेश का होगा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, निर्माण कार्य ने गति पकड़ी
All set on a mission to unite the nation. Jeetega Kaun? Hindustan!
Anek in cinemas on 27th May, 2022.@anubhavsinha #BhushanKumar @BenarasM #KrishanKumar #ShivChanana #SagarShirgaonkar #DhrubDubey @TSeries @CastingChhabra #Anek #JeetegaKaunHindustan pic.twitter.com/tIL5lYOBBB — Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) April 12, 2022
हि.स
What's Your Reaction?






