आंचलिक छात्र-छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावियों को किया गया सम्मानित

अखिल भारतीय दृढ़ोमर वैश्य समाज द्वारा बुधवार को nge के चौपरा रोड स्थित एक विवाह गृह में आंचलिक छात्र-छात्रा प्रतिभा सम्मान...

Sep 17, 2025 - 17:48
Sep 17, 2025 - 17:50
 0  7
आंचलिक छात्र-छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावियों को किया गया सम्मानित

राठ (हमीरपुर)। अखिल भारतीय दृढ़ोमर वैश्य समाज द्वारा बुधवार को nge के चौपरा रोड स्थित एक विवाह गृह में आंचलिक छात्र-छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आधा सैकड़ा से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री रमाकांत गुप्ता, राष्ट्रीय संयोजक शिक्षा समिति ह्रदेश गुप्ता, संरक्षक डॉ. रामगोपाल गुप्ता, अंचल प्रभारी बृजेश गुप्ता समेत विशिष्ट अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। हाईस्कूल स्तर पर उज्जवल, गरिमा गुप्ता, अंशिका गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, प्रशस्ति गुप्ता, मान्या गुप्ता, तरुण गुप्ता, अंजली गुप्ता, हिमांशी गुप्ता, वंशिका गुप्ता, सेजल गुप्ता, तनु, व्योम, अंशिका अकौना समेत कई मेधावियों को सम्मानित किया गया। वहीं इंटरमीडिएट स्तर पर तनिष्का गुप्ता, नमन गुप्ता, महक गुप्ता, मान्या गुप्ता, वैभव गुप्ता, उत्कर्ष, क्रिश गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, अंकुर, काव्या, लक्ष्य आदि विद्यार्थियों को सम्मान प्राप्त हुआ।

मुख्य अतिथि बृजकिशोर गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा से दूर न भागें बल्कि उसका सामना करें। मेहनत और लगन से ही जीवन में लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा चेतनदास के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

इस अवसर पर अंचल अध्यक्ष हरीकिशन गुप्ता, शिवसेवक गुप्ता, अंचल सचिव प्रशांत गुप्ता राष्ट्रवादी, डॉ. आर.आर. गुप्ता, काशी प्रसाद गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, अल्पना गुप्ता, पूनम गुप्ता, ज्योति गुप्ता, रक्षा गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, अवधेश गुप्ता चित्रकूट आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कामेश गुप्ता ने किया।

रिपोर्ट : अमित निगम, राठ, हमीरपुर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0