चित्रकूट धाम में दीपदान मेले के लिए रेलवे ने चलाई ये मेला स्पेशल ट्रेने, जानिये टाइमिंग  

चित्रकूट धाम में कार्तिक दीपावली सोमवती अमावस्या मेले के लिए रेलवे ने 12 से 15 नवम्बर तक  मेला स्पेशल ट्रेने चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन झांसी से चित्रकूट धाम कर्वी के बीच ...

चित्रकूट धाम में दीपदान मेले के लिए रेलवे ने चलाई ये मेला स्पेशल ट्रेने, जानिये टाइमिंग  

चित्रकूट धाम में कार्तिक दीपावली सोमवती अमावस्या मेले के लिए रेलवे ने 12 से 15 नवम्बर तक  मेला स्पेशल ट्रेने चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन झांसी से चित्रकूट धाम कर्वी के बीच चलाई जाएगी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से प्रातः 10.10 बजे चलने वाली यह ट्रेन शाम 5.45 बजे चित्रकूट धाम कर्वी पहुंचेगी। वापसी में चित्रकूट धाम कर्वी से रात 7.25 बजे चलेगी और रात 1 बजे झांसी पहुंचेगी।

12 और 15 नवंबर के बीच मिलेगी सुविधा

 मेला स्पेशल झांसी - चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से समय 10.10 बजे होगा, ओरछा स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान समय 10.25-10.26 बजे, बरूआसागर  10.36-10.37, निवाडी 10.47-10रू48, मगरपुर 10.55-10.56, टेहरका 11.03-11.04, रानीपुर रोड 11.14-11.15, मऊरानीपुर 11.25-11.27, रोरा 11.37-11.38, हरपालपुर 11.50-11.52, घुटई 12.02-12.03, बेलाताल 12.15-12.16, कुलपहाड 12.35-12.36, चरखारी रोड 12.46-12.47, महोबा 13.30-13.32, वरीपुरा 13.42-13.43, कबरई 14.00-14.01, मटौंध 1415.14.16, खैराडा 14.35-14.36, बांदा 15.25-15.30, डिंगवही 15.45-15;46, खुरहण्ड 16;00-16;01, अतर्रा 16.15-16.17, बदौसा 16.30-16.31, भरतकूप 16.45-16.46 बजे, शिवरामपुर स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान समय 17.00-17.01 बजे तथा यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी 17.45 बजे पहुंचेगी, वापसी में इसका प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 19.25 बजे होगा, शिवरामपुर स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान समय 19.33-19.34, भरतकूप 19.41-19.42, बदौसा 19.52-19.53, अतर्रा 20.01-20.03, खुरहण्ड 20.13-20.14, डिंगवही 20.22-20.23, बांदा 20.50-20;55, खैराडा 21.08-21.09, मटौंध 21.18-21.19, कबरई 21.29-21.30, वरीपुरा 21.39-21.40, महोबा 21.50-21.52, चरखारी रोड 22.01-22.02, कुलपहाड 22.11-22.12, बेलाताल 22.20-22.21, घुटई 22.31-22.32, हरपालपुर 22.41-22.43, रोरा 22.54-22.55, मऊरानीपुर 23.04-23.06, रानीपुर रोड 23.15-23.16, टेहरका 23.25-23.25, मगरपुर 23.40-23.41, निवाडी 23.47-23.48, बरूआसागर 23.57-23.58 तथा ओरछा स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान समय 00.07-00.08 बजे होगा। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी यह गाडी समय 01.00 बजे पहुचेगी।

यह भी पढ़े :रफ्तार का कहर: घर के बाहर के खेल रही 2 वर्षीय मासूम को ट्रैक्टर ने कुचला

इसी तरह एक मेला स्पेशल झांसी - चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान समय वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 20.10 बजे होगा, ओरछा स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान समय 20.25-20.26 बजे, बरूआसागर  20.36-20.37, निवाडी 20.47-20.48, मगरपुर 20.55-20.56, टेहरका 21.03-21.04, रानीपुर रोड 21.14-21.15, मऊरानीपुर 21.25-21.27, रोरा 21.37-21.38, हरपालपुर 21.50-21.52, घुटई 22.02-22.03, बेलाताल 22.05-22.51, कुलपहाड 23.00-23.01, चरखारी रोड 23.11-23.12, महोबा 23.40-23.42, वरीपुरा 23रू52-23.53, कबरई 00.12-00रू13, मटौंध 00.24-00.25, खैराडा 00.35-00.36, बांदा 01.00-01.05, डिंगवही 01.19-01.20, खुरहण्ड 01.39-01.40, अतर्रा 01.51-01.53, बदौसा 02.02-02.03, भरतकूप 02.14-02.15 बजे, शिवरामपुर स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान समय 02.40-02.41 बजे तथा यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी 03.05 बजे पहुंचेगी, वापसी में इसका प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 04.05 बजे होगा, शिवरामपुर स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान समय 04.53-04.54, भरतकूप 05.01-05.02, बदौसा 05.12-05.13, अतर्रा 05.21-05.41, खुरहण्ड 05.49-05.50, डिंगवही 05.58-05.59, बांदा 06.45-06.50, खैराडा 07.03-07.04, मटौंध 07.13-07.14, कबरई 07.24-07.25, वरीपुरा 07.34-07.35, महोबा 07.45-07.47, चरखारी रोड 07.56-07.57, कुलपहाड 08.06-08.07, बेलाताल 08.15-08.16, घुटई 08.26-08.27, हरपालपुर 08.36-08.38, रोरा 08.49-09.10, मऊरानीपुर 09.19-09.21, रानीपुर रोड 09.30-09.31, टेहरका 09.40-10.04, मगरपुर 10.12-10.13, निवाडी 10.19रू10.20, बरूआसागर 10.29-10.40 तथा ओरछा स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान समय 10.59-11.00 बजे होगा। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी यह गाडी समय 13.00 बजे पहुचेगी।

कानपुर- चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य अतिरिक्त मेला स्पेशल 

 एक मेला स्पेशल कानपुर - चित्रकूट धाम कर्वी- कानपुर के मध्य संचालित की जायेगी। इस गाड़ी प्रस्थान समय कानपुर से 14:00 बजे होगा, गोविंदपुरी स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान समय 14:13-14:15 बजे , भीमसेन 14:40-14:42 बजे, सिरही इटारा 14:49-14:50 बजे, कठारा रोड 14:57-14:58 बजे, पटारा 15:08-15:09 बजे, घाटमपुर 15:18-15:20 बजे, डोहरू 15:28-15:29 बजे, हमीरपुर रोड 15:37-15:38 बजे, डपसोरा 15:45-15:46 बजे, यमुना साउथ बैंक 15:53-15:54 बजे, भरूआसुमेरपुर 16:04-16:06 बजे, इंगोटा 16:13-16:16 बजे, रागौल 16:24-16:26 बजे, अकोना 16:39-16:40 बजे, इचौली 16:49-16:50 बजे, खैरार 16:59-17:00 बजे, बांदा 17:24-17:25 बजे, डिंगवई 17:35-17:36 बजे, खुरहण्ड 17:46-17:47 बजे, अतर्रा 18:11-18;12 बजे, बदौसा 19:09-19:10 बजे, भरतकूप 19:31-19:32 बजे, शिवरामपुर 19:44-19:45 बजे एवं यह गाडी चित्रकूट धाम 20:55 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में इस गाड़ी का चित्रकूट धाम कर्वी से प्रस्थान समय 22:00 बजे होगा, शिवरामपुर स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान समय 22:08-22:09 बजे, भरतकूप 22:16-22:17 बजे, बदौसा 22:27-22:28 बजे, अतर्रा 22:36-22;37 बजे, खुरहण्ड 22:52-22:53 बजे, डिंगवई 23:01-23:02 बजे, बांदा 23:30-23:35 बजे, खैरार जंक्शन 22:49 बजे, इचौली 00:01-00:02 बजे, अकौना 00:09-00:10 बजे, रागौल 00:21-00:22 बजे, इंगोटा 00:30-00:31 बजे, भरूआ सुमेरपुर 00:41-00:42 बजे, यमुना साउथ बैंक 00:52-00:53 बजे, डपसौरा से 01:00-01:01 बजे, हमीरपुर रोड 01:08-01:09, डोहरू 01:17-01:18 बजे, घाटमपुर 01:36-01:37 बजे, पटारा 01:54-01:55 बजे, कठारा रोड 02:22-02:23 बजे, श्रीरी इटारा 02:30-02:31 बजे, भीमसेन 03:01-03:02 बजे, गोविंदपुरी स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान समय बजे 03:21-03:22, यह गाड़ी कानपुर 04:00 बजे आएगी। 


तैयार रखा जाएगा मेमू रैक
12 से 15 नवम्बर के बीच झांसी बांदा (01809 / 01810) मेमू ट्रेन जरूरत पड़ने पर झांसी - चित्रकूट धाम-झांसी के बीच चलाई जाएगी। साथ ही एक अतिरिक्त मेमू रैक कानपुर स्टेशन पर तैयार रखा जायेगा, जो भीड़ बढ़ने की स्थिति में आवश्यकतानुसार संचालित किया जायेगा।
यह भी पढ़े:बांदा: कोचिंग गए दो छात्र लापता, 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0