महाकुम्भ के लिए रेलवे ने जारी किया टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर

सनातन आस्था का सबसे बड़ा आयोजन महाकुम्भ बारह वर्षों बाद प्रयागराज में होने जा रहा है। इसमें करोड़ों की...

Oct 30, 2024 - 07:40
Oct 30, 2024 - 07:52
 0  4
महाकुम्भ के लिए रेलवे ने जारी किया टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर

एक नवम्बर से कार्य करेगी टोल फ्री हेल्पलाइन

प्रयागराज रेल मण्डल ने पहली बार जारी किया महाकुम्भ हेल्पलाइन

प्रयागराज। सनातन आस्था का सबसे बड़ा आयोजन महाकुम्भ बारह वर्षों बाद प्रयागराज में होने जा रहा है। इसमें करोड़ों की संख्या में श्रद्धालू ट्रेनों के जरिये प्रयागराज पहुंचने वाले हैं। ऐसे में ट्रेनों के आवागमन के साथ-साथ रेल सम्बंधित अन्य जानकारियां प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रयागराज मण्डल रेलवे ने पहली बार ट्रोल फ्री हेल्पलाइन जारी किया है। एक नवम्बर से सुचारू रूप से कार्य करना शुरू कर देगा। रेलवे की वेबसाइट के अलावा रेल मण्डल महाकुम्भ के लिए जल्द ही एक डेडीकेटेड मोबाइल ऐप भी लांच करेगा।

यह भी पढ़े : उप्र में दीपावली पर 31 अक्टूबर और एक नवम्बर को अवकाश घोषित

9 रेलवे स्टेशनों से लगभग 992 ट्रेनों का संचालन

प्रयागराज रेल मण्डल में भी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। रेल मण्डल महाकुम्भ के लिए 9 रेलवे स्टेशनों से लगभग 992 ट्रेनों का संचालन करेगा। रेल मण्डल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं को ट्रेनों के आवागमन के समय, संचालन स्टेशन, टिकट घर, आश्रय स्थल से लेकर अन्य सभी जानकारियां प्राप्त करने के लिए प्रयागराज रेल मण्डल ने टोल फ्री हेल्पलाइन 18004199139 जारी की है। रेलवे की हेल्पलाइन एक नवम्बर से कार्य करेगी।

यह भी पढ़े : चित्रकूट में संघ प्रमुख का आगमन, तैयारियां शुरू

महाकुम्भ डेडीकेटेड मोबाइल ऐप भी जल्द होगा लांच

हेल्पलाइन के बारे में बताते हुए पीआरओ ने कहा कि प्रयागराज रेल मण्डल ने महाकुम्भ को लेकर पहली बार टोल फ्री हेल्पलाइन जारी किया है। हेल्पलाईन में हिन्दी, अंग्रेजी के अतिरिक्त देश की अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी जानकारियां उपल्ब्ध होंगी। इसके अलवा भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर भी महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनों और स्टेशनों सम्बंधित जानकारियां उपलब्ध रहेंगी। साथ ही रेल मण्डल महाकुम्भ को ध्यान में रखते हुए एक मोबाइल ऐप भी जारी करने का प्रयास कर रहा है। जल्द ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकुम्भ मोबाइल ऐप भी कार्य करने लेगेगा। उस ऐप पर महाकुम्भ, प्रयागराज और रेलवे सम्बधी सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0