मप्र : रेलवे ने घटाए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, अब सभी जगह 10 रुपये में मिलेगा
पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट अब 10 रुपये में मिलेगा। रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट टिकटों के दाम घटा दिए..
पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट अब 10 रुपये में मिलेगा। रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट टिकटों के दाम घटा दिए हैं और नई दरें शुक्रवार, 26 नवम्बर से लागू हो रही है। इस संबंध में गुरुवार को मंडल द्वारा मीडिया को सूचना दी गई है।
यह भी पढ़ें - हबीबगंज रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बना कर दिया जा रहा है यह नया नाम
दरअसल, कोरोना काल में रेलवे द्वारा स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से प्लेटफॉर्म टिकट में इजाफा कर दिया था। पहले यह यह दर 50 रुपये की गई थी, जिसे कुछ समय पहले ही घटाकर 20 रुपये किया गया था।
भोपाल के दोनों स्टेशनों पर भी 20 रुपये में प्लेटफॉर्म टिकट मिलता था, लेकिन अब भोपाल और रानी कमलापति समेत मंडल के सभी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म टिकट के दाम कम कर दिए हैं। अब प्लेटफार्म के लिए सिर्फ 10 रुपए देने होंगे। यह दरें शुक्रवार से लागू हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें - दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रेन, 4 कोच जले, दहशत में कुछ यात्री ट्रेन से बाहर कूदे
यह भी पढ़ें - लखनऊ होकर चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत
हि.स