आरएसएस ने नव सम्वतसर पर निकाला पद संचलन
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव सम्वतसर प्रारंभ के अवसर पर मंगलवार को मुख्यालय के चित्रकूट इंटर...

चित्रकूट। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव सम्वतसर प्रारंभ के अवसर पर मंगलवार को मुख्यालय के चित्रकूट इंटर कालेज में स्वयं सेवक एकत्र हुए। कतारबद्ध होकर पूर्ण गणवेश में घोष वादन के साथ धनुष चौराहा होते हुए धुुस मैदान स्थित संघ कार्यालय तक पद संचलन किया। इस दौरान चौराहों पर पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया। पद संचलन में जिला संघचालक रामाधार, सह प्रांत प्रचारक मुनीस, जिला प्रचारक पुनीत, विभाग प्रचारक मनोज, रणवीर सिंह चौहान, सुशील द्विवेदी गनींवा, विभाग प्रचार प्रमुख श्याम सुंदर मिश्रा, रूपक, दीपेन्द्र, महेंद्र, महेश, विमल सिंह बागी, अखिलेश, अथर्व ,भारत ,रुद्र ,आलोक , अजय, राहुल, विनोद, अभिषेक, आलोक पाण्डेय, अनूप, अखिलेश रैकवार, निर्मलेन्द्र, राघव, श्रद्धांशु, आदि स्वयं सेवक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : अवैध खनन, ओवर लोडिंग नहीं बर्दाश्त : एसडीएम
What's Your Reaction?






