आरबीएसके टीम को बंद मिले आंगनबाड़ी केंद्र, सीडीपीओ ने तीन आंगनबाड़ी व सहायिकाओं का मानदेय रोका
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) टीम ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची, लेकिन विदोखर...
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) टीम ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची, लेकिन विदोखर पुरई के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले। जिससे टीम को बैरंग लौटना पड़ा। टीम की सूचना पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ने तीन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का मानदेय रोककर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।
यह भी पढ़ें - अब जांच के लिए मरीजों को नहीं करना पडेगा इंतजार, आ गई ऑटोमैटिक हेल्थ एटीएम मशीनें
बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ग्राम विदोखर पुरई के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने गई थी। टीम को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामजानकी, निशा अवस्थी, किरन बाला सिंह, शकुंतला के केंद्रों में ताला लटकता मिला। टीम ने सूचना प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी कामिनी पाल को दी।
यह भी पढ़ें - झांसी के खपरार बांध में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, दोनों के शव बरामद
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने टीम की सूचना पर तीनों कार्यकत्रियों का मानदेय रोक तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। सीडीपीओ ने बताया कि शकुंतला अवकाश लेकर बाहर गई हैं। इस वजह से उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें - नगर पंचायत टोड़ी फतेहपुर में अध्यक्ष पद के दावेदार इंजीनियर विनोद कुमार वर्मा ने कुछ यूं ली जनता की राय
हिस