जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति, फोरम फॅार हैंडवासिंग वूमेन एजेण्डा तथा वात्सल्य लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान मे...

जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

छात्राओं को गुड और बैड टच की दी गई जानकारी

चित्रकूट। जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति, फोरम फॅार हैंडवासिंग वूमेन एजेण्डा तथा वात्सल्य लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान मे अंर्तराष्ट्रीय बेटी दिवस उत्सव पखवाड़ा के अर्न्तगत छत्रपति साहू जी महाराज इण्टर कालेज रगौली मे जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र, छात्राओं को प्रधानाध्यापक अजीत नरायण सिंह ने बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाते हुए कहा कि बाल विवाह एक समाजिक बुराई है। माता पिता को अपने बच्चों का विवाह कम उम्र मे नही करना चाहिए। लडकी की उम्र कम से कम 18 वर्ष तथा लडके का विवाह कम से कम 21 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही करे। कम उम्र मे विवाह हो जाने से उनका बचपन प्रभावित होता है। मानसिक व शारीरिक विकास पूरी तरह नही हो पाता। साथ अच्छी शिक्षा न हो पाने के कारण उनका कैरियर भी प्रभावित होता है। बच्चो के विकास के उचित अवसर प्रदान करने में शिक्षको तथा माता पिता को आगे आना चाहिए। संस्थान के कार्यकर्त्ता आदित्य मिश्रा ने छात्राओं को गुड टच व बैड टच के विषय मे बताया। समझाया कि कैसे वह इसकी पहचान कर सकते है कि उन्हे छूने का तरीका उचित है या अनुचित और यदि उन्हे तरीका अनुचित लगता है तो उन्हे कैसे इससे बचना है। बिना डरे हुए अपने माता पिता, अभिभावक तथा शिक्षको को बताना है। हेल्पलाइन नम्बर 1090 व 1098 का उपयोग कर सकती है। संस्थान के कार्यकर्त्ता पुष्पेन्द्र सिंह ने महिलाओ और किशोरियो से सम्बन्धित जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी। साथ ही बालिका शिक्षा के महत्व तथा कौशल विकास के महत्व से भी अवगत कराया। उन्होने बताया कि लडकियो में शिक्षा की कमी समाज के शक्तिशाली भाग को कमजोर कर सकती है। संस्था के सचिव शंकर दयाल ने बताया कि महिलाएं देश की आबादी का लगभग आधा हिस्सा है। पुरुष और महिलाएं एक सिक्के के दो पहलुओं की तरह हैं और उन्हें देश के विकास में योगदान करने के समान अवसर की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम मे विद्यालय स्टाफ एवं छात्र, छात्राए उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0