प्रोफेसर सुनील काबिया एएचपी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

न्देलखण्ड विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार काबिया को एएचपी ..

Jul 9, 2023 - 02:03
Jul 9, 2023 - 02:04
 0  1
प्रोफेसर सुनील काबिया एएचपी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

झांसी, 

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार काबिया को एएचपी अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान उन्हें उनके द्वारा आतिथ्य उद्योग से सम्बन्धित उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय समर्पण, चुनौतियों को उपलब्धियों में बदलने व गुणवत्तापूर्ण शोध में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है। प्रोफेसर सुनील को एसोसिएशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशनल्स द्वारा नई दिल्ली में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में ए.एच.पी. एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मान से नवाजा गया है।

यह भी पढ़ें  टीएमयू का नायाब तोहफा : दौड़ते वाहनों से अब मिलेगी मुफ्त बिजली

उल्लेखनीय है कि ए.एच.पी. अर्थात एसोसिएशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशनल्स भारत में आतिथ्य उद्योग से जुड़े पेशेवरों का ख्यातिलब्ध संगठन है। प्रो. काबिया की अनुपस्थिति में यह सम्मान उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित आईटीएचएम के डॉ. संजय निभोरिया ने प्राप्त किया।

इस सम्मान के उपरांत प्रो. काबिया को कुलपति प्रो.मुकेश पांडेय, कुलसचिव विनय सिंह, वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद सहित विभाग के प्रो. अपर्णा राज, प्रो. देवेश निगम, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. जीके श्रीनिवासन, डॉ. सुधीर द्विवेदी, डॉ. प्रणव भार्गव, निशांत पुरवार, हेमंत चंद्रा, अभिषेक जोशी, रमेश चंद्रा, आशीष सेठ, जयकिशन पुरोहित, मेधा जयसवाल, आस्था सिंह, अंकुर चाचरा, आयुष सक्सेना, केतन भट्ट, मुकुल खरे, सत्या चौधरी, अर्पिता मिश्रा आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें-विरोध के बावजूद कालू कुआं चौराहे में गरज रहा है बुलडोजर, पक्षपात का आरोप

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0