प्रधानमंत्री ने रघुवर मंदिर में की पूजा, चित्रकूट को बताया अलौकिक क्षेत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को चित्रकूट के प्रवास के दौरान यहां रघुवर मंदिर में पूजा-अर्चना की...

Oct 27, 2023 - 07:00
Oct 27, 2023 - 07:05
 0  1
प्रधानमंत्री ने रघुवर मंदिर में की पूजा, चित्रकूट को बताया अलौकिक क्षेत्र

बोले- यहां श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण निवास करते हैं

चित्रकूट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को चित्रकूट के प्रवास के दौरान यहां रघुवर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने चित्रकूट को अलौकिक बताते हुए कहा कि यहां प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण नित्य निवास करते हैं। प्रधानमंत्री यहां स्व. अरविंद भाई मफतलाल के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल हुए। यह आयोजन सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की ओर से कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े : यूपी में प्रदूषण की जगह आय का स्रोत बनेगी पराली, सीएनजी और जैविक खाद के उत्पादन से सुधरेगी सेहत

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर में चित्रकूट पहुंचे। उनकी एक झलक पाने के लिए चित्रकूट के नागरिक आतुर रहे। मोदी को देखते ही लोगों ने जय श्री राम का उद्घोष किया। प्रधानमंत्री ने यहां सदगुरु सेवा ट्रस्ट के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के प्रशासक डॉ. ईलेश जैन ने सद्गुरु ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्य, नेत्र चिकित्सालय और जनरल वार्ड के बारे में जानकारी दी। पूरे सदगुरु परिसर के बारे में भी प्रधानमंत्री ने गहनता से जानकारी ली।

यह भी पढ़े : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे सहित यूपी के सभी एक्सप्रेस-वे पर फर्राटे से दौड़ेंगी ई-व्हीकल 

इसके बाद प्रधानमंत्री तुलसी पीठ सेवा न्यास तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्व. अरविंद भाई मफतलाल जी के जन्म शताब्दी समारोह में भी शिरकत की।

यह भी पढ़े : उप्र में 24 जनवरी तक होगी दलहन व तिलहन की खरीद, तीन दिन में होगा भुगतान

प्रधानमंत्री ने स्व. अरविंद भाई मफतलाल के जन्म शताब्दी समारोह में अपने संबोधन में कहा कि चित्रकूट के श्रीसद्गुरु सेवासंघ आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि चित्रकूट वह अलौकिक क्षेत्र है, जिसके बारे में संतों ने कहा कि यहां प्रभु श्रीराम के साथ सीता माता और लक्ष्मण का नित्य निवास है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अरविंद भाई मफतलाल का फोटोयुक्त डाक टिकट जारी किया।

हिन्दुस्थान समाचार 

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0