प्रधानमंत्री मोदी 25 सितम्बर को आएंगे भोपाल, मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 सितंबर को भोपाल आ रहे हैं।

Sep 20, 2023 - 09:35
Sep 21, 2023 - 03:52
 0  1
प्रधानमंत्री मोदी 25 सितम्बर को आएंगे भोपाल, मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 सितंबर को भोपाल आ रहे हैं। वे यहां जम्बूरी मैदान में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे और पार्टी के चुनावी प्रचार अभियान का शंखनाद करेंगे। प्रधानमंत्री यहां भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्राओं का समापन भी करेंगे और कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन भी देंगे।

यह भी पढ़े : खजुराहो में जी-20 समिट गुरुवार से, दुल्हन की तरह सजी विश्व पर्यटन नगरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 सितम्बर को भोपाल यात्रा के लिए जारी तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने राजकीय विमानतल पर हुई बैठक में कहा कि वर्षा की संभावना को देखते हुए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए तथा यातायात और पार्किंग व्यवस्था योजनाबद्ध रूप से की जाए।

यह भी पढ़े : मप्रः भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में आज वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

बैठक में पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, जन-प्रतिनिधि भगवान दास सबनानी, सुमित पचौरी, भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0