वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर प्रीमियम पार्किंग व्यवस्था शुरू, 1 घंटे का शुल्क 30 रुपये

रेल प्रशासन यात्रियों की अधिकतम सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रहा है...

Mar 27, 2023 - 15:41
Mar 27, 2023 - 15:56
 0  24
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर प्रीमियम पार्किंग व्यवस्था शुरू, 1 घंटे का शुल्क 30 रुपये
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन

रेल प्रशासन यात्रियों की अधिकतम सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रहा है, इसमें कोई शंका भी नहीं है लेकिन पार्किंग को प्रीमियम कर इतना शुल्क बढ़ा देना क्या वाकई यात्रियों के लिए अच्छी सुविधा है ?

यह भी पढ़ें - झांसी की रानी के महल की तरह बनाया जायेगा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन, ऐसा होगा पुनर्विकास

आपको बता दें वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के दिशानिर्देशन में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पूर्व सरकुलेटिंग क्षेत्र में यात्रियों के चार पहिया वाहन पार्किंग हेतु प्रीमियम पार्किंग व्ययस्था लागू कर दी गयी हैI

अब अगर आप अपने परिवार के सदस्य या दोस्त को छोड़ने रेलवे स्टेशन चार पहिया वाहन से आते हैं, और रेलवे प्लेटफार्म तक छोड़ने जायेंगे तो आपको अपने चार पहिया वाहन को प्रीमियम पार्किंग लेन में 01 घंटे तक खड़े रखने पर पार्किंग शुल्क 30 रुपये देने होंगे और अगर 2 घंटे हो गये तो इसका चार्ज भी देना होगा।

यह भी पढ़ें - अब इस रूट पर 1 अप्रैल से चलेगी चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, झाँसी से निकलेगी नॉनस्टॉप

कितना देना होगा प्रीमियम पार्किंग शुल्क 

01 घंटे : 30 रुपये 

01 - 02 घंटे : 50 रुपये

02 - 03 घंटे : 100 रुपये

03 घंटे तक 100 रुपये, तत्पश्चात प्रति घंटा 100 रुपये अदा करना होगा।

इसके अतिरिक्त पूर्व सर्कुलेटिंग क्षेत्र में ड्राप एंड गो लेन भी उपलब्ध है, जिसका निःशुल्क रूप से उपयोग कर यात्रियों को स्टेशन छोड़ने आये वाहन त्वरित रूप से ड्राप कर स्टेशन से निकल सकते हैंI

इसपर आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में साझा कीजिये 

यह भी पढ़े - झांसी रेल मंडल में ये परियोजनाएं हो गई पूरी, पीएम से उद्घाटन कराने की तैयारी

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 0
Wow Wow 0