पुलिस ने चोरी के माल के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही...

Aug 30, 2024 - 00:57
Aug 30, 2024 - 00:59
 0  4
पुलिस ने चोरी के माल के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी शिवरामपुर एवं उनकी टीम ने कस्बे में हुयी चोरी की घटना का खुलासा करते हुये 3 आरोपियों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया।

कोतवाली कर्वी प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीती 25 अगस्त को वादी वीरेन्द्र कुमार पटेल पुत्र प्रभु दयाल निवासी लैना बाबा खोही रोड शिवरामपुर ने कोतवाली कर्वी में सूचना दी कि उनकी किराना की दुकान से अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोडकर किराना का सामान व नगदी चोरी कर ली है। इस सूचना पर कोतवाली कर्वी में अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। कोतवाली कर्वी प्रभारी निरीक्षक ने घटना के खुलासे के लिए चौकी प्रभारी शिवरामपुर सत्यमपति त्रिपाठी को निर्देशित किया। चौकी प्रभारी शिवरामपुर सत्यमपति त्रिपाठी एवं आरक्षी श्यामू, नरेन्द्र कुमार, विपिन कुमार द्वारा रामबाबू, मनोज कुमार पटेल उर्फ बडा, प्रेम पटेल निवासीगण घुरेटनपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 14 पैकेट राजश्री गुटखा, 2 पैकेट तम्बाकू, 78 साबुन, 1 पैकेट काजू, 3 स्टेशनरी केबिल, 2 पैन ड्राईव तथा आधार कार्ड, चोरी के 360 रुपये बरामद किये गये।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0