जनता चाहती है पूर्ण बहुमत से ही दोबारा बने भाजपा सरकार - राजीव सिंह पारीछा

भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार राजीव सिंह पारीछा ने सपा-बसपा और कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होने कहा कि इन दलों ने परिवारवाद..

Feb 16, 2022 - 02:00
Feb 16, 2022 - 02:07
 0  7
जनता चाहती है पूर्ण बहुमत से ही दोबारा बने भाजपा सरकार - राजीव सिंह पारीछा
बबीना विस क्षेत्र से उम्मीदवार ने चिरगांव में किया सघन जनसंपर्क..

झांसी,

  • बबीना विस क्षेत्र से उम्मीदवार ने चिरगांव में किया सघन जनसंपर्क

भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार राजीव सिंह पारीछा ने सपा-बसपा और कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होने कहा कि इन दलों ने परिवारवाद, वंषवाद और जातिगत राजनीति के चलते क्षेत्र का विकास रोक रखा था। भाजपा सरकार में बबीना विस क्षेत्र के विकास को बहुत तेज गति मिली है।

बबीना विस क्षेत्र से उम्मीदवार ने चिरगांव में किया सघन जनसंपर्क..

पूरा बबीना विस क्षेत्र भाजपा सरकार में उनके द्वारा कराये गये कार्याें से बदल चुका है। बरूआसागर, चिरगांव, बड़ागांव, बबीना, सदर बाजार, रक्सा, अंबावाय आदि में विकास देखा जा सकता है। भाजपा सरकार के कार्यों से जनता खुश है। लोग बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार दोबारा बनाने को आतुर है। पिछले दो चरणों में भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान हुआ है। तीसरे चरण के मतदान में भी भाजपा की एकतरफा लहर है। लोग भाजपा के साथ है।

यह भी पढ़ें - "साथ दें साथ दें, सत्ताईस को साथ दें" दो सात को, दो साथ

  • डोर-टू डोर अभियान के दौरान एक तरफा दिखा माहौल

मंगलवार को विस क्षेत्र के चिरगांव नगर, कलैक्टर गंज, टौरिया पुरा, खेरेपुरा, करइनपुरा, भरत मंदिर, होलीपुरा, अंजनी माता मंदिर, खंजाची डेरा, पहाड़ी चुंगा, तालाबपुरा, सिमथरी , मुडेई , बिठरी , अतबेई, रंनगुआ, पालर आदि में सघन जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा के समर्थन में एक तरफा माहौल दिखा। प्रचार अभियान में डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुये प्रत्याशी राजीव पारीछा ने सभी लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आव्हान किया। इस दौरान इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, सहकारी बैंक अध्यक्ष जयदेव पुरोहित, जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, महापौर रामतीर्थ सिंघल, विधानसभा संयोजक विनोद नायक, सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग जगदीश साहू, जिलामंत्री अमित साहू, ब्लाक प्रमुख राजकान्तेष वर्मा, सावित्री कुषवाहा, करूणेष बाजपेयी, उमाषंकर राजपूत, मण्डल अध्यक्ष प्रवीण समाधिया, जगदीष कुशवाहा, बंदना मिश्रा मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा, राजीव वर्मा, मण्डल अध्यक्ष अनु मोर्चा, सोनू कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा,राहुल राजपूत, जगदीश कुशवाहा, कालका कुशवाहा, प्रवीण समाधिया, राजू पाठक, करुँनेश बाजपाई,हेमंत खन्ताल दिलीप शिवहरे,अखिलेश बाजपई, जितेन्द्र शर्मा, विवेक शर्मा लल्ला पहाड़ी, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा, ओमबिहारी भार्गव, सांसद प्रतिनिधि गोविन्द रायकवार, प्रभारी विधानसभा रमेश लोधी, श्रीलाल अहिरवार, भवानी गुप्ता, देवीदास साहू, दिनेष पाराषर, हेमंत खंताल, जिपं सदस्य बालकिशन बरार, मनोहर राजपूत प्रधान, बलवीर पाल, अमर सिंह कुशवाहा मंडल अध्यक्ष, अवतार सिंह, निखिल सगौली, दीपक राजपूत चिरगांव पूर्व जिला पंचायत, दुष्यंत राजपूत, दिलीप षिवहरे, राजकुमार राजपूत, मंडल अध्यक्ष मनोज श्रीवास, बादाम राजपूत, प्रमोद मिश्रा, कुंदन राजपूत

बबीना विस क्षेत्र से उम्मीदवार ने चिरगांव में किया सघन जनसंपर्क..

  • खुलकर समर्थन में आ रहे लोग, बोले करेंगे बीजेपी को वोट

बृजेन्द्र राय,हरिओम सिंह, मानसिंह, बृजमोहन, मनीराम, कल्लुपाल, अरविन्द राजपूत, रामजी षरण, दिंगत चतुर्वेदी, बल्ले, रुपेश नायक, महेश समेले, तुला राम अहिरवार, रंगीलाल अहिरवार, मुन्ना लाल दरोगा, दिनेश महाराज पार्लर, संतोष नन्ना पार्लर, कल्लू चाचा पार्लर,राधा रमन मिश्रा,जीतू महाराज, गरबो जय नारायण नायक,मनमोहन सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख,सुरेंद्र राजपूत लेवा,मोंटी रॉय,कुंदन राजपूत,पुष्पेंद्र यादव बरेठी, संजू पटेरिया, राम मिलन यादव टेढ़ोल, वरुण वर्मा तेदोल,वरुण वर्मा तेदोल,पवन कुशवाहा,दुष्यंत राजपूत मनोहर राजपूत प्रधान रोरा,सुनील श्रीवास्तव वाबल, अखिलेश श्रीवास्तव, बृजेन्द्र राय दिगारा, मण्डल अध्यक्ष हरदास प्रजापति, सतीष राजपूत, गुमान कुशवाहा, मनोज झरखाड़िया, अषोक जादौन, अकीलउद्दीन, विक्रम कुशवाहा, अभिषेक मकड़ारिया, दींक्षात ओझा, चन्द्रभान राजपूत, अषोक राजपूत, भरत सिंह, राकेष राजपूत पूर्व प्रधान, बब्लू प्रधान, देवेन्द्र राजपूत, मैथली राजपूत, नेहा राजपूत, राहुल राजपूत, प्रदीप दुबे बरुआसागर प्रकाश अहिरवार बरुआसागर, शेष अहिरवार बरुआसागर,भगवान दास कुशवाहा कैलाश तिवारी बरुआसागर, अंकित कौशिक, भगवान दास कुशवाहा मानवेंद्र राजा केशव प्रधान बरल गुलाब कुशवाहा बावल राजपाल सिंह परमार बावल नरेंद्र कुशवाहा बावल,बच्ची लाल यादव नन्ना तिलेथा, अंगद यादव कोलवा,पर्वत कुशवाहा मुन्नू पचेरिया,अनुभव चतुर्वेदी,जय हिंद पाल शैलेंद्र ठाकुर,नरेश यादव विजय दुबे, रवि आषीष झा, महेन्द्र, स्वामी राजपूत, राजा ठाकुर, अषोक राजपूत, किषोरी लाल राजपूत, रवि नायक, अनुज सरवारिया, अरविन्द बालौटिया, बालेन्द्र बमनुआ, रवि, प्रधान भागचन्द्र कुषवाहा, पूर्व प्रधान किषनलाल कुषवाहा, ओमप्रकाष कुशवाहा, महेष कुशवाहा, राजेन्द्र, राकेष, रमाषंकर चौबे, धनसिंह नीलू राजावत आदि उपस्थित रहे।

बबीना विस क्षेत्र से उम्मीदवार ने चिरगांव में किया सघन जनसंपर्क..

यह भी पढ़ें - भाजपा नेता आलोक पांडेय को ग्रामीणों ने धक्का मारकर गाँव से खदेड़ा

यह भी पढ़ें - "राम" को जिताने "जानकी" उतरीं मैदान में

बबीना विस क्षेत्र से उम्मीदवार ने चिरगांव में किया सघन जनसंपर्क..

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2