यात्रीगण कृपया ध्यान दें : इस रेल रूट पर 06 और 13 मार्च को इन ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 06 एवं 13 मार्च को अयोध्या-जफराबाद रेलखंड के गोसाईगंज-कटेहरी सेक्शन पर सीमित ऊंचाई वाले..

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : इस रेल रूट पर 06 और 13 मार्च को इन ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित
फाइल फोटो

लखनऊ,

  • रेलवे प्रशासन 06 एवं 13 मार्च को अयोध्या-जफराबाद रेलखंड के गोसाईगंज

कटेहरी सेक्शन पर सीमित ऊंचाई वाले पुल का निर्माण करेगा। इसके चलते लखनऊ से अयोध्या रूट पर 06 और 13 मार्च कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 06 एवं 13 मार्च को अयोध्या-जफराबाद रेलखंड के गोसाईगंज-कटेहरी सेक्शन पर सीमित ऊंचाई वाले पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके चलते 06 और 13 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक रेलवे ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। 05 व 12 मार्च को आरंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस 06 और 13 मार्च की सुबह लखनऊ पहुंचकर परिवर्तित मार्ग अयोध्या कैंट-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें - मुंबई का सफर करने वाले बुंदेलियों को एक और ट्रेन की सौगात

इसी तरह से 06 एवं 13 मार्च को वाराणसी आने के बाद 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस भी परिवर्तित रूट जफराबाद-सुल्तानपुर-अयोध्या कैंट के रास्ते लखनऊ की ओर आएगी। ट्रेन नम्बर 15025 अप मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस 06 और 13 मार्च को अपने आरंभिक स्टेशन मऊ से निर्धारित सुबह 10:50 के स्थान पर दोपहर 01:30 बजे 02 घंटे 45 मिनट की देरी से चलेगी।

दूसरी ओर 05 व 12 मार्च को फिरोजपुर से आरंभ होने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस 06 एवं 13 मार्च को सुबह लखनऊ आने के बाद एक घंटा 45 मिनट रोकी जाएगी। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि रेलवे सीमित ऊंचाई वाले पुल का निर्माण कार्य करने जा रहा है। इसके चलते कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। पुल के बन जाने के बाद स्थानीय लोगों को आवागमन करने में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड की इन अधूरी पड़ी रेल परियोजनाओं को मिलेगी रफ्तार

यह भी पढ़ें - रेल यात्री एटीवीएम से अब कैशलेस भुगतान कर सकेंगे

हि.स

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
1
angry
0
sad
0
wow
2