रेल यात्री एटीवीएम से अब कैशलेस भुगतान कर सकेंगे
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रशासन ने अपने 28 स्टेशनों पर लगे 65 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (एटीवीएम) पर डिजिटल भुगतान की..
लखनऊ,
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रशासन ने अपने 28 स्टेशनों पर लगे 65 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (एटीवीएम) पर डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू की हैं। यात्री अब एटीवीएम पर पेटीएम, फ्रीचार्ज डायनेमिक यूपीआई क्यूआर कोड के जरिए टिकट के किराए का भुगतान कैशलेस व्यवस्था से कर सकेंगे। उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने गुरुवार को बताया कि लखनऊ मंडल के 28 स्टेशनों पर लगे 65 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन पर डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू की गई है।
यात्री ट्रेनों से सफर के लिए टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, सीजनल टिकट के नवीनीकरण और स्मार्ट कार्ड के रिचार्ज के लिए एटीवीएम पर भुगतान के लिए किसी भी यूपीआई सक्षम ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यात्री एटीवीएम स्क्रीन पर दिखाई समय सीमा 180 सेकंड के भीतर मोबाइल पर किसी भी यूपीआई क्यूआर कोड सक्षम बैंकिंग ऐप के जरिए यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर भुगतान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - यूक्रेन में फंसे कानपुर के भाई - बहन बेसमेंट में गुजार रहे दिन
यह भी पढ़ें - यूक्रेन में फंसे उप्र के लोगों के लिए हेल्पलाइन नबंर जारी
यह भी पढ़ें - उप्र परिवहन निगम का नया ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल तैयार
हि.स