उप्र परिवहन निगम की बसों में लगेंगे पैनिक बटन, प्रक्रिया शुरू

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) परिवहन निगम की बसों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन...

उप्र परिवहन निगम की बसों में लगेंगे पैनिक बटन, प्रक्रिया शुरू

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) परिवहन निगम की बसों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगाए जाएंगे। बसों में पैनिक बटन लगाए जाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें - तीन माह पहले मौत को गले लगा चुके इंडियन बैंक के कैशियर के खिलाफ 2.39 करोड़ हेराफेरी का मामला दर्ज

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि रोडवेज बसों में पैनिक बटन लगाए जाने के लिए निविदा की कार्रवाई जल्द ही पूरी की जाएगी। बस में सवार किसी भी यात्री द्वारा आपातकालीन आवश्यकता में पैनिक बटन का इस्तेमाल किया जा सकेगा। पैनिक बटन दबाते ही सबसे पास के पुलिस स्टेशन को सूचना मिल जाएगी और पुलिस की सहायता उपलब्ध हो सकेगी।

यह भी पढ़ें - नवागन्तुक जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन ने जिले की कमान संभाली

उन्होंने बताया कि यदि चालक के द्वारा अनियंत्रित होकर बस चलाई जाएगी तो उसकी भी सूचना कंट्रोल रूम को मिल जाएगी। कंट्रोल रूम द्वारा तुरंत चालक को सचेत किया जा सकेगा। यदि बस अपने निर्धारित मार्ग से अलग सड़क पर जाती है तो उसकी सूचना भी कंट्रोल रूम को मिल जाएगी। बस स्टेशन पर यात्रियों को बस के बारे में यह सूचना भी मिल जाएगी कि कौन सी बस कितनी देर में बस स्टेशन पर पहुंचने वाली है।

यह भी पढ़ें - आल्हा-ऊदल की धरती पर शुरू हुई हर घर नल से जल की सप्लाई

हिस

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0