चित्रकूट में दर्दनाक सड़क हादसा : किशोरी समेत चार महिलाओं की मौत, कई घायल

जनपद चित्रकूट में बुधवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक किशोरी समेत चार महिलाओं की मौत हो गई...

Mar 5, 2025 - 12:31
Mar 5, 2025 - 12:34
 0  9
चित्रकूट में दर्दनाक सड़क हादसा : किशोरी समेत चार महिलाओं की मौत, कई घायल

चित्रकूट। जनपद चित्रकूट में बुधवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक किशोरी समेत चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पिकअप में सवार कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

बुधवार सुबह करीब 3.30 बजे एक पिकअप (वाहन संख्या 95 टी 9519) में सवार होकर करीब 15-20 मजदूर बाहर काम करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही पिकअप शिवरामपुर में भांगा पुल के पास पहुंची, संकरी सड़क के कारण सामने से आ रहे अज्ञात भारी वाहन से उसकी साइड टकरा गई। इस टक्कर में पिकअप पर सवार लोग सड़क पर गिर पड़े, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की सूची:

  1. मुन्नी (16 वर्ष), पुत्री सुनील कुमार, निवासी चंदना, मध्य प्रदेश
  2. वंदना (35 वर्ष), पत्नी सागर, निवासी सरवाई, जिला छतरपुर, मध्य प्रदेश
  3. सपना (19 वर्ष), पुत्री निलेश, निवासी बांदा
  4. शकुंतला (45 वर्ष), पत्नी नील चंद्र, निवासी कालिंजर, बांदा

घायलों की सूची:

  1. कुसुम (45 वर्ष), पत्नी हरिराम, निवासी कालिंजर, बांदा
  2. श्री केशन (50 वर्ष), पुत्र भैयालाल, निवासी सडा, बांदा
  3. भोले (35 वर्ष), पुत्र हरिराम, निवासी कालिंजर, बांदा
  4. केसर (35 वर्ष), पुत्री श्री केशन, निवासी कालिंजर, बांदा
  5. वर्षा, पुत्री संजय कुमार, निवासी नेकेनी, बांदा
  6. कार्तिक, पुत्र राजकुमार, निवासी पन्ना, मध्य प्रदेश

घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों को निर्देश दिए कि इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकमल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शैलेंद्र सिंह, तथा अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच:

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिकअप बांदा की ओर से आ रही थी। पुल सकरा होने के कारण ड्राइवर अपनी गाड़ी किनारे नहीं कर पाया, वहीं दूसरी तरफ से पीछे से आ रही एक अन्य पिकअप से टक्कर हो गई। पिकअप में मजदूर अपना गृहस्थी का सामान रखे हुए थे और उसके ऊपर बैठे हुए थे। दुर्घटना के दौरान सभी नीचे गिर गए, जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई। फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 2
Wow Wow 0