एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है..

लखनऊ,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरा मैसेज यूपी पुलिस 112 कंट्रोल रूम के वाट्सएप नम्बर पर आया है।
इसके बाद कंट्रोल रूम मुख्यालय 112 के ऑपरेशन कमांडर अंजुल कुमार की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि 29 अप्रैल की देर शाम 7ः58 बजे यूपी पुलिस कंट्रोल रूम 112 के वॉट्सअप नम्बर पर एक अज्ञात नम्बर से मैसेज आया था।
इसमें मुख्यमंत्री को पांचवें दिन जान से मार देने की धमकी दी थी। यह भी कहा था कि चार दिन के अंदर मेरा जो कुछ कर सकते हो कर लो।
यह भी पढ़ें - Banda Corona Update : कोरोना से 157 जंग जीते, रिकवरी रेट बढ़ा
मैसेज की जानकारी पुलिस कर्मियों ने कंट्रोल रूम के ऑपरेशन कमांडर मुख्यालय अंजुल कुमार को दी। अंजुल कुमार ने अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार को जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। अंजुल कुमार की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में धमकी देने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अब पुलिस धमकी देने वाले युवक की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - बाँदा जिला पंचायत में बसपा का दबदबा, भाजपा दूसरे नंबर पर, पूर्व मंत्री की पत्नी कृष्णा पटेल जीती
हि.स
What's Your Reaction?






