दूसरे दिन पन्ना में नीलामी में बिके 47 लाख के हीरे
पन्ना जिला मुख्यालय पर मंगलवार से हीरों की नीलामी शुरू हुई थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को नीलामी के दूसरे दिन..
पन्ना जिला मुख्यालय पर मंगलवार से हीरों की नीलामी शुरू हुई थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को नीलामी के दूसरे दिन 47 लाख से भी अधिक के हीरे नीलाम हुए। जिला हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि बुधवार को नीलामी का दूसरा था। इस दौरान कुल 42 थान रखे गए थे जिसमें कुल 50.65 हीरों की नीलामी हुई।
जिनकी कुल कीमत 47 लाथ, 60 हजार 167 रुपये प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि हीरे कुल 155 थान इस नीलामी में रखे जाने थे, जिसमें 103 थान रखे जा चुके हैं। रखे जाने वाले कुल हीरों का वजन 206.68 कैरेट है। जिनकी अनुमानित कीमत 1,67,00,945 रुपये आंकी गई थी। जिसमें से अभी तक कुल 134.28 कैरेट वजन के हीरे बिक चुके हैं, जिनकी कुल कीमत 1,75,31,521 रुपये है।
यह भी पढ़ें - पन्ना में 21 सितंबर से 139 नग हीरों की नीलामी होगी, सूरत, दिल्ली, मुंबई के व्यापारियों के आने की संभावना
यह भी पढ़ें - पन्ना टाइगर रिजर्व में विचरण करने वाले आधा सैकड़ा टाइगर, अब रहेंगे ड्रोन कैमरे से की निगरानी में
हि.स