विधानसभा चुनाव निष्पक्ष ढंग से कराने को नियुक्त किए गए प्रेक्षकों ने कार्यभार संभाला

जनपद की सभी 4 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए..

Feb 3, 2022 - 06:50
Feb 3, 2022 - 06:52
 0  1
विधानसभा चुनाव निष्पक्ष ढंग से कराने को नियुक्त किए गए प्रेक्षकों ने कार्यभार संभाला

जनपद की सभी 4 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए। छह  प्रेक्षकों ने कार्यभार संभाल कर निर्वाचन प्रक्रिया पर निगरानी शुरू कर दी है नियुक्त किए गए प्रक्ष में राणेन्डू सरकार के व्यय प्रेक्षक बनाए गए हैं। जिनका मोबाइल नंबर 884040 9275 है।

यह भी पढ़ें - सेक्युलर भी अब खुद को बताते हैं असली हिन्दू : राम माधव

इसी तरह उज्जवल भूमिका को पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 95 69395581, इसी तरह बबेरू विधानसभा के प्रेक्षक अशोक कुमार हैं, जिनका मोबाइल नंबर 8840 624462, नरैनी विधानसभा की प्रेक्षक श्रीमती विनीता को बनाया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 88 40459855 है।

इसी तरह तिन्दवारी विधानसभा सीट के लिए संजीव कुमार प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इनका मोबाइल नंबर 80818600 33 है और बांदा विधानसभा के प्रेक्षक हर्षदीप श्रीराम कांबले बनाए गए हैं। जिनका मोबाइल नंबर 88 87957061 है। चुनाव से संबंधित समस्या, शिकायतें प्रेक्षकों के दिए गए मोबाइल नंबरों पर की जा सकती है। साथ ही किसी भी समस्या के निराकरण के लिए प्रेक्षकों से सर्किट हाउस में संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - पहले चरण में सबसे अधिक आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार नेता भाजपा के

यह भी पढ़ें - हमीरपुर सदर से नौ और राठ विधानसभा से आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2