ओडीओपी योजना बनी वरदान, महिलाओं-युवाओं को मिल रहा रोजगार
एक जिला एक उत्पाद (ओडीआपी) योजना के जरिए उत्तर प्रदेश के युवाओं व महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं..
- ग्रो सेंटर बनाकर महिलाओं को एक ही छत के नीचे मिल रही ट्रेनिंग
- उप्र में व्यापार ने कम पूंजी से भरी नई उड़ान
एक जिला एक उत्पाद (ओडीआपी) योजना के जरिए उत्तर प्रदेश के युवाओं व महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि यूपी में एमएसएमई इकाइयों और ओडीओपी योजना कोरोना काल में लाखों लोगों के लिए संजीवनी उस समय बनी जब दूसरे राज्यों से संक्रमण के कारण लोग पलायन कर रहे थे।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों में एमएसएमई व ओडीओपी को बढ़ावा दिया, जिसके सकारात्मक परिणाम सबको देखने को मिले हैं। यूपी ने एक लाख 21 हजार करोड़ के एमएसएमई उत्पादों को निर्यात किया है। कोरोना काल में 40 लाख श्रमिकों को इन एमएसएमई इकाईयों के तहत कार्य मिला है। ओडीओपी योजनाओं से जुड़कर लोग अपने साथ आर्थिक तौर पर जरूरतमंद अन्य महिलाओं को जोड़कर उनको आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - शायर अकबर इलाहाबादी के नाम के आगे प्रयागराजी करने के मामले के तूल पकड़ने के बाद उच्च शिक्षा विभाग बैक फुट पर
- यह है लाभार्थी की राय
देवरिया के विवेक सिंह ने बताया कि एमएसएमई के तहत ऋण लेकर वीएस एनर्जी इंटरप्राइजेज से डेकोरेटिव हैंडिक्राफ्ट और बैंबू लाइट का व्यापार शुरू किया। इसके बाद ओडीओपी के तहत देवरिया के झालर झूमरों की चमक को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बिखरने का काम किया। उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा तैयार की गई लाइट, झूमर और झालर की मांग विदेशों के साथ देश के अलग राज्यों में बढ़ रही है।
विवेक सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना के तहत सीधे तौर पर 10,000 महिलाओं को रोजगार दिया है। साथ ही देवरिया और दूसरे राज्यों में ग्रो सेंटर बनाकर महिलाओ को एक ही छत के नीचे ट्रेनिंग भी दे रहा हूं।
यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा होंगे
- स्वरोजगार के लिए कर रहा महिलाओं को प्रेरित
उन्होंने बताया कि देवरिया समेत दूसरे जनपदों की महिलाओं को इससे जुड़ी सभी जानकारियां दे रहा हूं। अब तक लगभग 15,000 महिलाओं को प्रशिक्षण दे चुका हूं। यूपी के अलग अलग जनपदों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उनको स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रहा हूं।
- प्रदेश सरकार की योजनाओं ने दिखाई राह
काकोरी की रहने वाली देवी ने बताया कि प्रदेश सरकार की योजनाओं से ग्रामीण महिलाओं को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है। आज महिलाएं योजनाओं के जरिए रोजगार की मुख्यधारा से जुड़ रहीं हैं। गुड़िया ने बताया कि एलइडी लाइट, झूमर, एलईडी बल्ब तैयार करने का प्रशिक्षण हम लोगों को दिया जा रहा है। इस काम से कम पूंजी में साल भर तक हम लोग अपनी आय का एक नया जरिया तलाश पाए हैं। साल भर तक अलग-अलग त्योहारों पर इन सबकी मांग बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें - जब पीयूष जैन ने अफसरों को बताया 200 करोड़ का राज, जवाब सुनकर छूट गई हंसी
हि.स