अब कोविड चिकित्सालयों में सेक्टर मजिस्ट्रेट, मरीजों को करायेंगे दाखिल

जनपद में सेक्टर व्यवस्था लागू कर दो मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं। जो सेक्टर के अन्तर्गत आने वाले सभी चिकित्सालयों में मरीजों को दाखिल करायेंगे..

अब कोविड चिकित्सालयों में सेक्टर मजिस्ट्रेट, मरीजों को करायेंगे दाखिल

जनपद में सेक्टर व्यवस्था लागू कर दो मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं। जो सेक्टर के अन्तर्गत आने वाले सभी चिकित्सालयों में मरीजों को दाखिल करायेंगे। बांदा में कोविड-19 की द्वितीय लहर से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए राजकीय एलोपैथिक मेडिकल काॅलेज बांदा (एल-3) कोविड हास्पिटल एवं संयुक्त मण्डलीय चिकित्सालय बांदा (एल-2) कोविड हास्पिटल में मरीजों को दाखिल कराये जाने को दो सेक्टरों बांटकर दो मजिस्टेªट नामित किये गए हैं।

यह भी पढ़ें - मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना का हुआ निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

राजकीय एलोपैथिक मेडिकल काॅलेज बांदा कोविड हास्पिटल (एल-3) में सुधीर कुमार, ज्वाइंट मजिस्टेªट/उप जिलाधिकारी सदर, मोबाइल नम्बर- 9454415969 एवं संयुक्त मण्डलीय चिकित्सालय बांदा कोविड हास्पिटल (एल-2) में  तिमराज सिंह, तहसीलदार न्यायिक बांदा, मोबाइल नम्बर- 9410815335 को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि दोनो नामित मजिस्टेªट अपने-अपने सेक्टर में संचालित कोविड हाॅस्पिटल राजकीय एलोपैथिक मेडिलकल काॅलेज बांदा (एल-3) कोविड हास्पिटल एवं संयुक्त मण्डलीय चिकित्सालय बांदा कोविड हास्पिटल (एल-2) में कोविड संक्रमित मरीजों को दाखिल करायेंगे तथा यह भी ध्यान रखेंगे कि मरीजों को कोविड हाॅस्पिटल में दाखिले में कोई कठिनाई न हो। 

उन्होंने कहा कि जनपद में स्थापित एकीकृत कोविड कमान्ड कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारी कर्मचारी फोन अनिवार्य रूप से अटेन्ड करें और अपना परिचय दें। किसी भी व्यक्ति की समस्या सुनकर तत्काल उसका निस्तारण कराया जाए और कोविड-19 के कार्य से जुडे समस्त अधिकारी अपना दूरभाष अनिवार्य रूप से अटेन्ड करें। श्री सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी बांदा नोडल अधिकारी एकीकृत कोविड कमान्ड कन्ट्रोल रूम बांदा एवं सुश्री सुरभि शर्मा, डिप्टी कलेक्टर/सह नोडल प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आईसीसीसी के बाहर बडे-बडे अक्षरों में होर्डिंग पर हेल्पलाइन नम्बर डिसप्ले करायें और आईसीसीसी को और प्रभावी एवं क्रियाशील बनायें।

यह भी पढ़ें - रिमझिम प्लांट से सभी को मिल रही है ऑक्सीजन, अफवाहों से रहें सावधान : युवराज सिंह

आईसीसीसी में स्थापित दूरभाष नम्बर- 05192- 221624 मेडिकल हेल्प लाइन, 221625, 221626, 221627, 221628, 221629, 221630 एवं 221632 कुल 08 दूरभाष नम्बर निरन्तर क्रियाशील रखें जायें तथा आवश्यकतानुसार इंनकमिंग/आउटगोइंग नम्बर बढा लिये जायें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी दशा में जनपद में इस प्रकार की सूचना या समाचार प्राप्त होता है कि मरीजों को समुचित उपचार प्राप्त नही हुआ तथा आईसीसीसी के संचालन में शिकायत प्राप्त होती है तो ऐसी स्थिति में संबंधित सेक्टर मजिस्टेªट एवं आईसीसीसी के नोडल एवं सह नोडल प्रभारी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।

यह भी पढ़ें - बांदा में फिर मिले 208 कोरोना संक्रमित, मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में भी संक्रमण

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0