एमएलसी स्नातक व शिक्षक निर्वाचन की 05 नवम्बर को जारी होगी अधिसूचना 

भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 05 खण्ड स्नातक और 06 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 06 मई को समाप्त हो जाने के कारण रिक्तियों को भरने के लिए मंगलवार को कार्यक्रम जारी कर दिया...

एमएलसी स्नातक व शिक्षक निर्वाचन की 05 नवम्बर को जारी होगी अधिसूचना 

लखनऊ,

  • भारत निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम किया जारी, 01 दिसम्बर को होगा मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने सोमवार को बताया कि इसके तहत निर्वाचन की अधिसूचना 05 नवम्बर को जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तारीख 12 नवम्बर है तथा 13 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 17 नवम्बर है। वहीं 01 दिसम्बर को पूर्वाह्न 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। मतगणना 03 दिसम्बर को होगी तथा  07 दिसम्बर से पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - दीपावली विशेष : उत्सव की खुशियां मनाएं पर ये जरूरी सावधानी भी अपनाएं

जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें लखनऊ खण्ड स्नातक से कांति सिंह, वाराणसी खण्ड स्नातक से केदारनाथ सिंह, आगरा खण्ड स्नातक से डॉ. असीम यादव, मेरठ खण्ड स्नातक से शिक्षक नेता हेम सिंह पुंडीर, इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक से डॉ. यज्ञदत्त शर्मा, लखनऊ खण्ड स्नातक से उमेश द्विवेदी, वाराणसी खण्ड शिक्षक से चेत नारायण सिंह, आगरा खण्ड शिक्षक से जगवीर किशोर जैन, मेरठ खण्ड शिक्षक से नेता शिक्षक दल ओम प्रकाश शर्मा, बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक से संजय कुमार मिश्र और गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक से ध्रुव कुमार त्रिपाठी हैं।

यह भी पढ़ें - अमीर लोग लूट रहे है बुन्देलखण्ड की सम्पदायें : उमा भारती

इन विधान परिषद द्विवार्षिक द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के संदर्भ में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों (कानपुर नगर, कानपुर देहात, तथा उन्नाव को छोड़कर) में निर्वाचन होने हैं। आदर्श आचार संहिता उन निर्वाचन क्षेत्रों में, जहां विधान परिषद खण्ड स्नातक तथा खण्ड शिक्षक निर्वाचन होने हैं, भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार लागू हो गई है।

यह भी पढ़ें - बांदा से अपहृत बालक 24 घंटे के अंदर कहां बरामद, कौन अभियुक्त पकड़े गए

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0