निधि तिवारी बनीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव (PS) के पद पर भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी निधि...

Mar 31, 2025 - 16:34
Mar 31, 2025 - 16:40
 0  589
निधि तिवारी बनीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव (PS) के पद पर भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी की नियुक्ति की गई है।

केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय (DoPT) द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत थीं, लेकिन अब उन्हें प्रधानमंत्री की पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया है।

आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी को नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया था। इससे पहले, वे विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अंडर सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं।

निधि तिवारी की यह नियुक्ति प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखी जा रही है, क्योंकि उनकी कार्यकुशलता और अनुभव को देखते हुए उन्हें इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है।

यह नियुक्ति प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रशासनिक ढांचे को और भी मजबूत करने की दिशा में एक कदम मानी जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0