परिवार व जातिवाद से बड़कर है राष्ट्रवाद - उमा भारती

भारतीय जनता पार्टी के बबीना विस क्षेत्र से प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा के समर्थन में आयोजित जनसभा की मुख्यातिथि एंव पूर्व सीएम सुश्री उमा भारती..

परिवार व जातिवाद से बड़कर है राष्ट्रवाद - उमा भारती
भारतीय जनता पार्टी के बबीना विस क्षेत्र से प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा के समर्थन में पूर्व सीएम सुश्री उमा भारती..

झांसी,

  • जनसभा में पूर्व सीएम सुश्री उमा भारती ने भरा जोश, उमड़ा जनसैलाब

भारतीय जनता पार्टी के बबीना विस क्षेत्र से प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा के समर्थन में आयोजित जनसभा की मुख्यातिथि एंव पूर्व सीएम सुश्री उमा भारती ने बुंदेलखंड की सभी 19 सीटों पर भाजपा को विजय दिलाने की अपील की। उन्होने कहा कि भाजपा में ही सर्व समाज का हित सुरक्षित है। देश में मोदी व प्रदेश में योगी बहुत जरूरी है। तो वहीं सपा-बसपा और कांग्रेस पर उन्होने परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया। सुश्री भारती ने विधायक राजीव सिंह पारीछा द्वारा पिछले 5 सालों में क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों की सराहना भी की।

यह भी पढ़ें - मानिकपुर सीट में मुख्य चुनाव अपना दल, सपा और बसपा के बीच 

शुक्रवार को बबीना विधान सभा क्षेत्र के रक्सा में स्थानीय विवाह घर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उमा भारती ने जनता से अपील करते हुए कहा की चुनावी बेला आ गयी है, आप सभी को फिर से भाजपा सरकार बनाना है। उन्होंने कहा आजादी के 70 साल बाद एक बार मौका मिला, तब मोदी प्रधान मंत्री बने और एक हजार साल की गुलामी को खत्म कर दिया। साथ ही देश- प्रदेश और बुंदेलखंड में विकास की बहार आई।

भारतीय जनता पार्टी के बबीना विस क्षेत्र से प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा के समर्थन में पूर्व सीएम सुश्री उमा भारती..

उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने ही बुंदेलखंड में की पेयजल समस्या को समाप्त करने के लिए केन-वेतवा लिंक परियोजना शुरू की। उन्होंने कहा केंद्र ओर प्रदेश सरकार ने हर घर जल -हर घर नल की व्यवस्था कराई। डिफेंस कोरिडोर, सैनिक स्कूल, पीएम आवास, किसान सम्मान निधि समेत कई जनकल्याणकारी योजनाओें से बुन्देखंडवासी लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस परिवारवाद की राजनीति करती है, तो वहीं भाजपा राष्ट्रवाद को लेकर चल रही है।

यह भी पढ़ें -  डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना कहा इनका लक्ष्य भाजपा को हराना

उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया के सपने में भगवान दिखने वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि एक बार उन्हैं सपना आया और सपने में फिल्म शोले वाला डायलॉग दिखा। जिसमे एक मां बोलती है सो जा बेटा नहीं तो गब्बर आ जायेगा। उन्होंने कहा इसी प्रकार उत्तर प्रदेश की जनता सक्रिय हो जाए और जल्दी जल्दी उठ कर भाजपा को वोट करे अन्यथा समाजवादी पार्टी की सरकार आ जाएगी और वही गुंडागर्दी, लूट अपहरण, महिला उत्पीड़न जैसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसलिए भाजपा की उत्तर प्रदेश में सरकार बनाए। उन्होंने कहा कि वे बुंदेलखंड की बेटी है, बुंदेलखंड मेरी जन्मभूमि है ओर बुंदेलखंड की जनता भाजपा को सभी 19 सीटें जिताएगी।

भारतीय जनता पार्टी के बबीना विस क्षेत्र से प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा के समर्थन में पूर्व सीएम सुश्री उमा भारती..

यही मेरा सम्मान होगा। उन्होंने रूठे हुए पदाधिकारी कार्यकर्ताओं कहा की टिकट मांगना और चुनाव लड़ना कोई पाप नहीं। लेकिन न मिले और दूसरे साथी को मिल जाए तो सब को मिलकर उसका सहयोग करना चाइए। उन्होंने कहा कि लोग भाजपा में विघटन पैदा करने के लिए जाति-वाद की राजनीति करेंगे, लेकिन किसी के बहकावे में आप न आए। देश हित में भाजपा को वोट करें। उन्होंने कहा दुश्मन देश की सीमा के बाहर ही नहीं देश की सीमा में भी है, इसलिए बहकावे में न आए भाजपा को वोट कर प्रदेश में दोबारा भाजपा की हर सरकार बनाए।

यह भी पढ़ें - आगे भी माफियाओं पर बुल्डोजर चलाती रहेगी भाजपा सरकार : मुख्यमंत्री योगी

  • बुन्देलखण्ड की सभी सीटों पर जीत रही भाजपा, जमकर हुयी नारेबाजी

सभा को केंद्रीय राज्य मंत्री भानू प्रताप वर्मा ने कहा कि पूर्व की सरकारों में जहां प्रदेश  में गुंडाराज था तो वहीं पिछले 5 सालों में भाजपा की सरकार में सीएम योगी ने पूरे प्रदेश से अपराध को खत्म कर अपराधियों को जेल में भेज दिया है तो वहीं कुछ को पुलिस ने मार गिराया है। सांसद अनुराग शर्मा, पूर्व विधायक केपी राजपूत, बबीना विधान सभा प्रत्याशी राजीव सिंह, भाजपा नेता म.प्र प्रीतम सिंह लोधी ने संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा सरकार में ही सर्वसमाज का विकास संभव है। मंच पर विधानसभा प्रभारी रमेश लोधी, ब्लाक प्रमुख लोकपाल राजपूत, ब्लाक प्रमुख बृजेन्द्र राजपूत, मण्डल अध्यक्ष अरविन्द्र राजपूत, पूर्व विधायक प्रतिनिधि रमेश राजपूत, मण्डल प्रभारी सुबोध गुबरेले, श्रीलाल अहिरवार, पूर्व डिप्टी मेयर राजेश त्रिपाठी, रोहित लोधी जिपं सदस्य, विवेक राजपूत गोलू माते जिपं सदस्य उपस्थित थे।

भारतीय जनता पार्टी के बबीना विस क्षेत्र से प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा के समर्थन में पूर्व सीएम सुश्री उमा भारती..

संचालन विधानसभा संयोजक विनोद नायक व आभार नरेन्द्र तिवारी विधायक प्रतिनिधि ने व्यक्त किया। इस दौरान एडवोकेट हनुमंत सिंह नरवारिया, खेमराज नरवारिया एड, लखनलाल नरवारिया, जगतसिंह राजपूत, प्रबलप्रताप राजपूत प्रधान खजराहाखुर्द, अशोक सिंह राजपूत प्रधान सरवां, नरेन्द्र राजपूत प्रधान बैदौरा, धमेन्द्र राजपूत प्रधान प्रथ्वीपुर नया खेड़ा, करनसिंह राजपूत प्रधान बुड़पुरा, राजेन्द्र राजपूत प्रधान रक्सा, कालू राजपूत प्रधान अंबावाय, राजकुमार राजपूत, सतीष राजपूत मबई, रवि राजपूत कसोधन, सुरेश राजपूत पूर्व प्रधान पुनावंली, राकेश राजपूत पुनावंली, बृगवान राजपूत, हेमन्त राजपूत कोटी, बलभद्र राजपूत, मुकेश राजपूत प्रधान लेवा, धमेन्द्र राजपूत प्रधान लिधौरा, वीरेन्द्र राजपूत प्रधान बेहटापालर, मोहर सिंह राजपूत प्रधान जौहरीबुजुर्ग, श्रीमति रानीषिषुपाल राजपूत प्रधान बेजहेरा, पुष्पराज राजपूत प्रधान रनगुवां, श्रीमति प्रमोद कुमारी राजपूत पूर्व सदस्य जिपं, कृश्णचंद्र राजपूत प्रधान बराठा, रघुराज सिंह राजपूत प्रधान बिठरी, केषव राजपूत प्रधान बरल, रामजी राजपूत पूर्व प्रधान, महीपत सिंह राजपूत पूर्व प्रधान, देवी दयाल राजपूत,प्रधान दुर्गापुर, रामसिंह आचार्य, नरेष राजपूत मुड़ई, बनवाली राजपूत लल्ला, नेहा बृजेन्द्र सिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - बांदा : मुख्तार अंसारी जेल में रहकर ही विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेंगे

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2