उत्तर प्रदेश के इनामी अपराधियों की सूची में डाले गए मुख्तार के दोनों बेटे
उत्तर प्रदेश के इनामी अपराधियों की सूची में अब मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों का नाम भी शामिल हो गया है...
लखनऊ, (हि. स.)
उत्तर प्रदेश के इनामी अपराधियों की सूची में अब मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों का नाम भी शामिल हो गया है। मुख्तार अंसारी जो एक विधायक होने के साथ ही बाहुबली या माफिया कहे जाते हैं। उनके दोनों बेटे उमर एवं अब्बास के विरुद्ध हजरतगंज थाने में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तारी ना होने के बाद लखनऊ पुलिस ने दोनों को इनामी अपराधियों की सूची में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें : चित्रकूट में 11 डेटोनेटर और विस्फोटक पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार
लखनऊ के डालीबाग में निष्करान्त भूमि पर कब्जेदारी करने और उस पर दो बड़े टावर बनाने का आरोप मुख्तार अंसारी के बेटों उमर और अब्बास पर लगा था। एलडीए ने बीते 27 अगस्त को दोनों टावरों को जमींदोज कर दिया था। इसके बाद लेखपाल सुर्जनलाल ने उमर और अब्बास के विरुद्ध हजरतगंज में एफआईआर दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने महोबा कांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की
लखनऊ पुलिस के कमिश्नर सुजीत पांडे ने इसी एफआईआर के आधार पर मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों के विरुद्ध नई कार्रवाई करते हुए दोनों पर 25 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया और इनामी अपराधियों की सूची में नाम दर्ज करा दिया है। पुलिस कमिश्नर के अनुसार दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो पाती है तो यह इनाम राशि बढ़ाई भी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में नौ आईएएस अधिकारियों का तबादला, हटाए गए लखनऊ व कानपुर के आयुक्त