पीपल आर्मी, रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन, अंतस सेवा फाउंडेशन द्वारा किया जायेगा “विश्व को हरियाली का संदेश – पीपल मैन डे” का आयोजन
देश-विदेश में पर्यावरण चेतना को जनांदोलन बनाने हेतु 5 जुलाई 2025 को “पीपल मैन डे” का आयोजन भव्य रूप से किया...

“एक पेड़, एक जीवन – यही है हमारा संकल्प।”
— पीपल मैन ऑफ इंडिया डॉ. रघुराज प्रताप सिंह
प्रिय पाठकों,
देश-विदेश में पर्यावरण चेतना को जनांदोलन बनाने हेतु 5 जुलाई 2025 को “पीपल मैन डे” का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है। यह दिवस विख्यात पर्यावरण संरक्षक डॉ. रघुराज प्रताप सिंह के जन्मदिवस को समर्पित है, जो अपने जीवन को वृक्षारोपण एवं प्रकृति संरक्षण हेतु अर्पित कर चुके हैं। उन्हें “पीपल मैन ऑफ इंडिया” की उपाधि से नवाज़ा गया है।
कार्यक्रम की मुख्य जानकारी:
-
📅 तिथि : 5 जुलाई 2025 (शनिवार)
-
🕘 समय : प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक
-
🌍 स्थान : भारत सहित अनेक देशों के शहर, गांव, शिक्षण संस्थान एवं कार्यालय
उद्देश्य:
-
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाना
-
एक ही दिन में हजारों पौधे रोपना
-
युवाओं को "हरित योद्धा" बनने हेतु प्रेरित करना
मुख्य गतिविधियाँ:
-
ग्रीन मार्च : वृक्षों के साथ जागरूकता रैली
-
वृक्षारोपण अभियान : एक दिन में हजारों पौधों का रोपण
-
ग्रीन शपथ : युवाओं द्वारा प्रतिवर्ष 10 पौधे लगाने की शपथ
-
हरित सम्मान : पर्यावरण रक्षकों को विशेष सम्मान
-
डॉक्यूमेंट्री विमोचन : डॉ. रघुराज प्रताप सिंह जी के जीवन पर आधारित फिल्म
आपसे अनुरोध:
-
5 जुलाई को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं
-
#PeepalManDay हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर अपनी सहभागिता साझा करें
-
पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने क्षेत्र, संस्था, विद्यालय या कार्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित करें
आयोजनकर्ता:
-
पीपल आर्मी
-
रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन
-
अंतस सेवा फाउंडेशन
समापन संदेश:
“यदि हम आज एक वृक्ष लगाएं, तो आने वाली पीढ़ियों को जीवनदान दें।”
आइए, 5 जुलाई को ‘पीपल मैन डे’ मनाकर हम सब मिलकर एक हरा-भरा, स्वच्छ और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करें।
नोट : यह सूचना सभी स्कूलों, कॉलेजों, ग्राम पंचायतों, नगर निकायों, कार्यालयों एवं संगठनों से अनुरोधपूर्वक साझा की जा रही है। कृपया भागीदारी सुनिश्चित करें।
What's Your Reaction?






