‘बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान’ परीक्षा के 14वें संस्करण में मेधा की होगी परख
बुन्देलखण्ड अंचल की प्रतिभाओं को सम्मानित करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ‘काली चरण निगम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बाँदा...

छात्रों को मिलेंगे पुरस्कार और स्कॉलरशिप, ऑनलाइन परीक्षा 25 मई को
बाँदा। बुन्देलखण्ड अंचल की प्रतिभाओं को सम्मानित करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ‘काली चरण निगम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बाँदा’ द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित प्रतियोगिता ‘बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान’ के 14वें संस्करण का शुभारम्भ हो गया है। यह प्रतियोगिता बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देने का एक सुनहरा अवसर है।
प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं, 12वीं (गणित व जीव विज्ञान वर्ग) तथा स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। सभी वर्गों के प्रतिभागियों की योग्यता के आधार पर उनका सम्मान किया जाएगा और उन्हें उनकी उच्च शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। इस वर्ष प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को 10 लाख रुपये से अधिक के पुरस्कार और छात्रवृत्तियाँ दी जाएंगी।
परीक्षा की प्रमुख जानकारियाँ:
-
परीक्षा तिथि: रविवार, 25 मई 2025
-
समय: प्रातः 11:00 बजे से
-
अवधि: 60 मिनट
-
प्रारूप: बहुविकल्पीय प्रश्न
-
विषय: भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, गणित और सामान्य अध्ययन (वर्गानुसार)
-
माध्यम: डेस्कटॉप, लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट या आईपैड के माध्यम से, इंटरनेट कनेक्शन अनिवार्य
-
रजिस्ट्रेशन: निःशुल्क, अंतिम तिथि 24 मई 2025
-
रजिस्ट्रेशन वेबसाइट: www.bundelkhandpratibhasamman.com
प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जाएगी।
पहले चरण में सभी प्रतिभागियों की ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसके पश्चात अंकों के आधार पर प्रत्येक जनपद से वर्गवार चयनित विद्यार्थियों का टेलीफोनिक साक्षात्कार निर्णायक मंडल द्वारा लिया जाएगा। अंततः वेबसाइट पर सभी विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी।
संस्थान के निदेशक ने कहा,
“विद्यार्थियों को ‘शिक्षित बुन्देलखण्ड’ की भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए। यहाँ की प्रतिभाएं वैश्विक स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करने की क्षमता रखती हैं।”
प्रतियोगिता संयोजक श्याम जी निगम ने बताया कि प्रतियोगिता बुन्देलखण्ड के सभी 10 जिलों को शामिल करते हुए आयोजित की जा रही है। प्रत्येक जिले से सभी वर्गों में प्रथम और द्वितीय स्थान के 80 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। इसके अलावा, ‘बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान–2025’ के वर्गवार श्रेष्ठ विजेताओं के नाम भी घोषित किए जाएंगे।
पिछले 14 वर्षों की तरह मीडिया पार्टनर के रूप में ‘बुन्देलखण्ड न्यूज डॉट कॉम’ इस आयोजन से जुड़ा है, जो क्षेत्रीय प्रतिभाओं को देश-दुनिया के सामने लाने का कार्य कर रहा है।
What's Your Reaction?






