राज्य महिला आयोग की सदस्या कल करेंगी बाँदा में जनसुनवाई, महिलाएं पहुँचे सर्किट हाउस
महिलाओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या...

बाँदा। महिलाओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अर्चना पटेल द्वारा कल दिनांक 16 अप्रैल 2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे राजकीय सर्किट हाउस, बाँदा में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जनसुनवाई में उन पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना जाएगा, जो घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, न्याय में विलंब या अन्य किसी भी प्रकार की सामाजिक या प्रशासनिक परेशानी से जूझ रही हैं। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहेंगे, ताकि समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान किया जा सके।
सीडीओ मौर्य ने अपील की है कि ऐसी महिलाएं जो किसी भी प्रकार की हिंसा या अन्य समस्याओं से पीड़ित हैं और जिन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है, वे इस अवसर का लाभ उठाएं। महिलाएं अपनी समस्या से संबंधित प्रार्थना-पत्र लेकर जनसुनवाई में पहुंचें और सीधे श्रीमती अर्चना पटेल को सौंपें, जिससे उनकी शिकायत का समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
What's Your Reaction?






