चित्रकूट चैलेंज कप के आयोजन को लेकर हुई बैठक

भारतरत्न नानाजी देशमुख की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप महिला व पुरुष के...

चित्रकूट चैलेंज कप के आयोजन को लेकर हुई बैठक

नानाजी की स्मृति में 15 दिसम्बर से शुरू होगा क्रिकेट टूर्नामेंट

चित्रकूट। भारतरत्न नानाजी देशमुख की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप महिला व पुरुष के आयोजन के संबंध में आयोजक चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब एवं दीनदयाल शोध संस्थान के पदाधिकारियों की बैठक राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन के निर्देशन में एलआईसी तिराहा स्थित एक होटल में संपन्न हुई।

यह भी पढ़े : झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : 3 और बच्चों ने दम तोड़ा,मृत नवजातों की संख्या पहुंची 15 पर

बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक भैरों प्रसाद मिश्र रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी क्लब के संरक्षक महेंद्र अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता वरिष्ठ संरक्षक आयोजन समिति अशोक गुप्ता एवं चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी रामबाबू गुप्ता, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग इं गुरु प्रसाद, पूर्व हॉकी कोच प्रेम शंकर शुक्ला, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति प्रताप तोमर, समाजसेवी राम मनोहर वर्मा, राम विशाल सोनी, कालिका प्रसाद श्रीवास्तव, प्राचार्य मदन तिवारी एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी तुषारकांत शास्त्री आदि उपस्थित रहे । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चित्रकूट चैलेंज कप का आयोजन स्थानीय सुरेंद्र पाल ग्रामोदय खेल प्रांगण में 15 से 22 दिसंबर तक किया जाएगा। क्लब के संरक्षक डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल को टूर्नामेंट आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया गया। संयोजक के रूप में तुषारकांत शास्त्री को मनोनीत किया गया। दीनदयाल शोध संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी अनिल जायसवाल को प्रशासनिक प्रभारी, फील्ड संरचना, सुरक्षा एवं अनुशासन व्यवस्था प्रभारी सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय के प्राचार्य मदन तिवारी बनाए गए।

यह भी पढ़े : उप्र में दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई

बैठक में चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब के अशोक सेन, कमरुल इस्लाम, महेश प्रजापति, शशि भूषण सिंह सहित पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन सर्वेश निगम एवं अतिथियों का आभार क्लब के संयोजक कमलेश कुमार ने जताया है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0