शासन के निर्देश पर सभी पुलिसकर्मियों के लिए मास्क अनिवार्य

कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा सभी पुलिसकर्मियों के लिए मास्क...

Dec 23, 2022 - 05:24
Dec 23, 2022 - 07:35
 0  9
शासन के निर्देश पर सभी पुलिसकर्मियों के लिए मास्क अनिवार्य

कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा सभी पुलिसकर्मियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइऩ सहित सभी थानों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य की गई है। 

यह भी पढ़ें - ज्योतिर्लिंग दर्शन के दौरान जाली में कैद नंदी को देख उमा भारती भड़की, तोड दी जाली

पुनः कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलें को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन द्वारा सभी पुलिस कर्मियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया। उन्होने शुक्रवार को कार्यालय में फरियादियों तथा पुलिसकर्मियों को मास्क का वितरण किया। साथ ही सभी इकाईयों में कोविड नियमों के पालन का जायजा लिया गया। 

यह भी पढ़ें - शिवलिंग खंडित करने से हिंदू संगठनों में आक्रोश, किया दमोह बंद

इस बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार्यालय तथा थानों पर आने वाले फरियादियों को भी मास्क का वितरण किया जायेगा साथ ही लोगों को लाउडहेलर आदि के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करने को जागरुक किया जायेगा। उन्होने लोगों से अपील की गई है कि सभी लोग मास्क पहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें ।

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड पैकेज से करोड़ों रुपया खर्च कर, बनी 12 मंडियां में लटका ताला

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0