विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया

जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी हुई लाश मिली है। मौके से ससुराली...

Dec 21, 2022 - 06:52
Dec 21, 2022 - 07:54
 0  1
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया

बांदा

जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी हुई लाश मिली है। मौके से ससुराली जन फरार हो गए हैं। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मायके पक्ष के आरोप पर थाने में मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है। घटना तिंदवारी कस्बे में हुई है। यही रहने वाले प्रियांशु गुप्ता की पत्नी ओमनी गुप्ता (21) का शव बुधवार को सवेरे कमरे में साड़ी के सहारे फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।

यह भी पढ़ें - कोरोना रिटर्न : चीन से कोरोना की नई आहट मिलते ही सतर्क हुई योगी सरकार

पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस बारे में मृतका के पिता ग्राम पथरा जिला सतना मध्य प्रदेश निवासी गौरी शंकर गुप्ता ने आरोप लगाया है कि मेरी बेटी को ससुराली जनों ने मिलकर मार डाला है और हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए उसे फांसी पर लटका दिया है।

यह भी पढ़ें - झांसी से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों के संचालन पर पड़ी कोहरे की मार, ट्रेनें दो से तीन घंटे तक लेट रहीं

पिता ने यह भी आरोप लगाया कि पति व सास-ससुर सहित अन्य परिवारी जन दहेज को लेकर बेटी को प्रताड़ित करते थे। इस बारे में कई बार उसने हम सब को बताया है लेकिन हम लोगों ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। जिसका नतीजा है कि बेटी को जान से हाथ धोना पड़ा। बेटी की शादी 18 फरवरी 2022 को हुई थी।

यह भी पढ़ें - सहेली को उधार में दिए गए 5 लाख रुपए वापस मांगना पड़ा महंगा, कई दिनों तक हुआ गैंगरेप

इस बारे में क्षेत्राधिकारी सदर रावेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि आज ओमनी गुप्ता का शव फांसी पर लटका हुआ मिला है। पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0