झांसी से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों के संचालन पर पड़ी कोहरे की मार, ट्रेनें दो से तीन घंटे तक लेट रहीं
कोहरे के चलते सर्दियों में ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो जाता है। ट्रेनें लेट भी होती हैं। इसे लेकर रेलवे हर साल ट्रेनों...
कोहरे के चलते सर्दियों में ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो जाता है। ट्रेनें लेट भी होती हैं। इसे लेकर रेलवे हर साल ट्रेनों को निरस्त करता है। झांसी से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों के संचालन पर कोहरे की मार पड़ी है। झांसी से दिल्ली समेत लखनऊ और कानपुर रूट पर जाने वाली ट्रेनों की चाल सोमवार को बिगड़ी रही। महाकौशल एक्सप्रेस, साबरमती, राजधानी समेत तमाम ट्रेनें दो से तीन घंटे तक लेट रहीं।
यह भी पढ़ें - दिल्ली से झांसी होते हुए बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाये जाने की मांग
कोहरे को लेकर रेलवे लगातार सतर्कता बरत रहा है। लोको पायलटों को फॉग सेफ डिवाइस दी गई है। मगर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। सोमवार को भी कई ट्रेनों की चाल बिगड़ी रही। मुंबई से झांसी आने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनट, मध्यप्रदेश संपर्क क्रांति 57 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस दो घंटा 15 मिनट, वैष्णोदेवी कटरा साप्ताहिक दो घंटा, गोंडवाना एक्सप्रेस एक घंटा 50 मिनट, गीता जयंती एक्सप्रेस एक घंटा 11 मिनट, नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दो घंटे, कुशीनगर एक्सप्रेस 49 मिनट, सीतापुर एक्सप्रेस दो घंटा चार मिनट, उद्योग नगरी एक्सप्रेस एक घंटा नौ मिनट, मुंबई सुपरफास्ट दो घंटा 15 मिनट, अंत्योदय एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से आई।
यह भी पढ़ें - सहेली को उधार में दिए गए 5 लाख रुपए वापस मांगना पड़ा महंगा, कई दिनों तक हुआ गैंगरेप
वहीं दिल्ली से झांसी आने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस एक घंटा 13 मिनट, समता एक्सप्रेस दो घंटा, गतिमान एक्सप्रेस 48 मिनट, कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो घंटा 15 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस एक घंटा 27 मिनट, हिमसागर एक्सप्रेस दो घंटा, महाकौशल एक्सप्रेस तीन घंटा 19 मिनट, अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस एक घंटा 49 मिनट, पंजाब मेल दो घंटा 10 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 45 मिनट, झेलम एक्सप्रेस दो घंटा तीन मिनट, सचखंड एक्सप्रेस तीन घंटा 10 मिनट लेट रही। वहीं गोरखपुर, लखनऊ की ओर से आने वाली गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस दो घंटा 10 मिनट, यशवंतपुर एक्सप्रेस एक घंटा 26 मिनट, साबरमती एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनट, पुष्पक एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनट, मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस दो घंटा 20 मिनट, राप्तीसागर एक्सप्रेस चार घंटा 15 मिनट, कुशीनगर एक्सप्रेस दो घंटा 27 मिनट की देरी से आई। प्रयागराज से आने वाली तुलसी एक्सप्रेस 57 मिनट, बुंदेलखंड एक्सप्रेस एक घंटा 11 मिनट और मानिकपुर मेमू दो घंटे की देरी से आई।इसके चलते यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।