टीवी डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे समाजवादी पार्टी नेता

मुस्लिम उलेमा द्वारा टीवी चैनलों पर वक्तव्य न देने की अपील के तुरंत बाद समाजवादी पार्टी ने भी टीवी चैनलों के बहिष्कार का..

Jun 11, 2022 - 02:44
Jun 11, 2022 - 02:50
 0  1
टीवी डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे समाजवादी पार्टी नेता
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव..

लखनऊ,

मुस्लिम उलेमा द्वारा टीवी चैनलों पर वक्तव्य न देने की अपील के तुरंत बाद समाजवादी पार्टी ने भी टीवी चैनलों के बहिष्कार का ऐलान कर दिया। तुष्टिकरण की नीति को अपनाते हुए समाजवादी पार्टी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी का कोई नेता टीवी के डिबेट में नहीं जाएगा।

शुक्रवार की शाम को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी का कोई प्रवक्ता किसी टीवी चैनल के डिवेट में हिस्सा नहीं लेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है, जिससे धार्मिक उन्माद पर बहस को बढ़ावा न दिया जाय।

यह भी पढ़ें - उप्र : अब भी तपिश बरकार, शनिवार को पूरब में बारिश के आसार

यह भी पढ़ें - यमुना नदी पर एक और रेलवे पुल की सौगात, जल्द ही पुल पर पूरी रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

यह भी पढ़ें - भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत, ट्रेन नेपाल जायेगी और अयोध्या, चित्रकूट होते हुए इन स्टेशनों में जाएगी

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2